भगवानपुर (कैमूर) : क्षेत्र के राजर्षि शारीवाहन डिग्री कॉलेज के प्रांगण में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता प्रारंभ शुक्रवार को हुआ. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि व महाविद्यालय के शासी निकाय के सचिव डा रामचंद्र सिंह ने किया.
उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वच्छ मन का वास होता है. प्रत्येक विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ-साथ किसी न किसी खेल में भाग लेना चाहिए. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ वीरेंद्र सिंह तथा देखरेख रामनवमी तिवारी ने की.
प्रतियोगिता में आठ टीमें लेंगी भाग : कबड्डी प्रतियोगिता में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत आनेवाले आठ महाविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी. इन आठ टीमों को चार-चार का दो ग्रुप बनेगा व उन दोनों ग्रुप से जीत कर आनेवाली टीम में फाइनल मैच खेले जायेंगे.
उद्घाटन के बाद सचिव रामचंद्र सिंह ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. रेफरी विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में मैच प्रारंभ हुआ. सर्वप्रथम पहला मैच आरएस कॉलेज तिलौथू व सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज भभुआ के बीच खेला गया. इसमें तिलौथू कॉलेज ने 32 अंक प्राप्त कर एसवीपी कॉलेज को शिकरत दी.
दूसरे दौर में राजर्षि शारीवाहन कॉलेज भगवानपुर व बीके कॉलेज डुमरांव के बीच मैच प्रारंभ हुआ. इसमें बीके कॉलेज डुमरांव ने 28 अंक प्राप्त कर राजर्षि शारीवाहन डिग्री कॉलेज को हराया. तीसरे मैच में एमवी कॉलेज, बक्सर ने 32 अंक पाकर एसडी कॉलेज आरा को पटकनी दी. समाचार लिखें जाने तक एसडी कॉलेज आरा व महाराजा कॉलेज आरा में मैच चल रहा था.