27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुदरा थाने से फरार आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

कुदरा थाने से फरार आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार हो रही है छापेमारी उपद्रव में शामिल दो और आरोपित हुए गिरफ्तार 67 लोगों पर नामजद व 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्जप्रतिनिधि, कुदरा/पुसौली(कैमूर) कुदरा थाने से फरार आरोपी लड्डू अंसारी को पुलिस ने बुधवार को 24 घंटे के […]

कुदरा थाने से फरार आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार हो रही है छापेमारी उपद्रव में शामिल दो और आरोपित हुए गिरफ्तार 67 लोगों पर नामजद व 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्जप्रतिनिधि, कुदरा/पुसौली(कैमूर) कुदरा थाने से फरार आरोपी लड्डू अंसारी को पुलिस ने बुधवार को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि लड्डू अंसारी मंगलवार की सुबह कुदरा थाने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. उक्त आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसपी हरप्रीत कौर द्वारा कुदरा थानेदार को 48 घंटे की मोहलत दी गयी थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए पांच टीम का भी गठन किया गया था. आरोपित के फरार होने के मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मोहनिया एसडीपीओ से रिपोर्ट मांगी गयी थी. इसके बाद कुदरा थानेदार सहित गठित टीम ने फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की. मंगलवार की रात उसे कुदरा बाजार से पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. गौरतलब है कि आपत्तिजनक नारेबाजी करने के मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के बाद उसने चार लोगों का नाम पुलिस को बताया गया था. इसके बाद पुलिस ने लड्डू अंसारी सहित चार लोगों को पूछताछ के लिए थाने लायी थी. इसी दौरान लड्डू अंसारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. कुदरा उपद्रव मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल 67 लोगों के खिलाफ नामजद व 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें एक पक्ष से जहां 33 लोगों पर वहीं दूसरे पक्ष से 34 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बुधवार को पुलिस ने लड्डू अंसारी के अलावा दो और उपद्रव के आरोपितों को गिरफ्तार किया. अब तक उपद्रव में शामिल कुल 11 लोगों को पुलिस गिरफ्तारी कर चुकी है. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि उपद्रव में शामिल किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जायेगा. सभी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जो लोग फरार होंगे उनकी जल्द ही कुर्की-जब्ती की जायेगी. कुदरा के मुंशी व तीन चौकीदार होंगे निलंबित कुदरा थाने से लड्डू अंसारी के फरार होने के मामले में एसडीपीओ मनोज राम ने अपनी रिपोर्ट एसपी को सौंप दी है. रिपोर्ट के मुताबिक कुदरा थानेदार व थाने के मुंशी व उक्त आरोपित की रखवाली कर रहे तीन चौकीदारों को दोषी करार दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक हिरासत में लिए गये आरोपी पर कड़ी नजर रखने के लिए थानेदार द्वारा शिफ्ट के मुताबिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी नहीं लगायी गयी थी. मुंशी की अभिरक्षा में उक्त आरोपितों को रखा गया था. लेकिन, मुंशी द्वारा लापरवाही बरती गयी. वहीं आरोपित पर निगरानी रखने के लिए तैनात किये गये तीन चौकीदारों पर भी गंभीर लापरवाही का आरोप है.एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि कुदरा थानेदार से स्पष्टीकरण पूछा गया है. हालांकि फरार हुए आरोपी को थानेदार द्वारा चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. स्पष्टीकरण का जवाब मिलने पर कार्रवाई के संदर्भ में विचार किया जायेगा. वहीं मुंशी एवं चौकीदारों की घोर लापरवाही उजागर हुई है. इसलिए मुंशी से स्पष्टीकरण पूछ निलंबित किया जायेगा. साथ ही लापरवाही बरतने वाले तीन चौकीदारों के निलंबन के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें