Advertisement
पैसे बांटने के आरोप में आठ लोगों पर प्राथमिकी
दुर्गावती (कैमूर) : गुरुवार की रात करीब दो बजे दुर्गावती की फ्लाइंग स्क्वाड ने पैसे लेन देन के आरोप में आठ लोगों को पकड़ा. उनके पास से दस हजार रुपये नकद, एक कार, एक बाइक व भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह के इवीएम का डमी पंपलेट बरामद किया गया है. दुर्गावती पुलिस ने उनके खिलाफ दुर्गावती […]
दुर्गावती (कैमूर) : गुरुवार की रात करीब दो बजे दुर्गावती की फ्लाइंग स्क्वाड ने पैसे लेन देन के आरोप में आठ लोगों को पकड़ा. उनके पास से दस हजार रुपये नकद, एक कार, एक बाइक व भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह के इवीएम का डमी पंपलेट बरामद किया गया है. दुर्गावती पुलिस ने उनके खिलाफ दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्लाइंग स्क्वाड ने रात के दो बजे सूचना मिली की कुछ लोग करारी गांव के बिनपुरवा टोला में मतदाताओं को पैसे बांट रहे हैं.
एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि सूचना के आधार पर जब उक्त जगह पर छापेमारी की गयी, तो कुल आठ लोगों को पकड़ा गया. इसमें पांच लोग पैसे देने वाले में शामिल थे और तीन लोग पैसे लेने वाले में से थे. जांच के क्रम में तीन लोगों के पास से छह हजार व दो-दो हजार रुपये बरामद किये गये. साथ ही उनके पास मौजूद कार से इवीएम का डमी पंपलेट जिस पर भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह का नाम अंकित है बरामद किया गया. उन पर भाजपा प्रत्याशी को वोट देने के लिए पैसे बांटने का आरोप है. उनके खिलाफ दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
हालांकि जमानती धारा होने के कारण उन्हें थाने से ही जमानत दे दी गयी. पकड़े गये लोगों में उमेश बिंद, वसीम खां, मुनसाद खां, रामअवतार बिंद, जय प्रकाश पांडेय, अरस्तू खां, सभी ग्राम करारी अनूप लाल अभैदे थाना रामगढ़ के हैं व दीपक कुमार जेवरी थाना दुर्गावती के बताये जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement