रामचंद्र भभुआ(कैमूर). सपा प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव व भभुआ विधानसभा क्षेत्र की सपा प्रत्याशी नीतू सिंह यादव ने रामपुर प्रखंड के मींव, बहेरा, पटना, सुहसा, अमाव, बड़का गांव, सबार व सुखारीपुर सहित कई गांवों का दौरा किया.
इस दौरान लोगों से मिलते हुए रामचंद्र यादव ने कहा कि बिहार की राजनीति में अचानक चर्चा में तब आया, जब महागठबंधन से अलग प्रदेश के चुनाव में अपनी राह चलने का निर्णय लिया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बदलती परिस्थितियों में समाजवादी पार्टी तीसरे मोरचे के रूप में सबसे बड़े घटक दल की भूमिका में आ गयी है. उन्होंने लोगों से भभुआ से सपा प्रत्याशी नीतू सिंह यादव के पक्ष में मतदान करने का अपील की.