मुद्दों की जगह गोमांस की चर्चा चला रहे लालू : राजनाथ बोले गृहमंत्री- एनडीए की सरकार बनी तो गुंडों की होगी खाट खड़ी बिहार में पिछले दो साल में अपराध का ग्राफ बढ़ा प्रतिनिधि, मोहनिया(कैमूर)लोकतंत्र के इस महापर्व में लालू यादव ने विकास व जनता की मुद्दों की जगह गोमांस की चर्चा छेड़ दी है. उक्त बातें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मोहनिया के जगजीवन मैदान में भाजपा प्रत्याशी निरंजन राम के समर्थन में चुनावी सभा संबोधित करते हुए कहा. श्री सिंह ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र में एक महापर्व की तरह है. इसमें जनता के मुद्दों समस्या पर विकास पर चर्चा होना चाहिए. उसकी जगह लालू जी ने गोमांस की चर्चा छेड़ दी है व जनता का ध्यान मुद्दों से हटाना चाहते हैं. लालू जी को समझना चाहिए कि इस चुनावी पर्व में जनता कि मुद्दों की बात हो तब जनता की भलाई होगी. अगर उन्हें समझ में नहीं आता तो मैं नीतीश व सोनिया जी से आग्रह करूंगा कि गोमांस की जगह जनता के विकास की चर्चा करें. आंकड़ों पर नजर डालें, तो बिहार में बीते दो वर्षों में लूट व अपहरण जैसे गंभीर अपराधों में वृद्धि हुई है. एनडीए की सरकार बनी, तो कोई गुंडा और बदमाश कुरता का बटन खोल कर चलने की कोशिश करेगा तो उसकी खाट खड़ी कर दी जायेगी. उसके लिए जितने फोर्स की जरूरत होगी केंद्र से दी जायेगी. उन्होंने कहा कि जबसे एनडीए की सरकार केंद्र में बनी है. नरेंद्र मोदी ने विदेश में भारत का झंडा ऊंचा किया है. पूरे हिंदुस्तान में ऐसा हालात पैदा करने में लगे हैं एक भी व्यक्ति ऐसा न रहे जिसे रोजगार न मिले. नौजवानों में हुनर पैदा करने के लिए स्किल डेवलपमेंट विभाग खोला गया है. जिसके तहत नौजवानों में हुनर होने के बाद मुद्रा बैंक के माध्यम से काफी कम ब्याज पर ऋण दिया जायेगा. केंद्र की सरकार हर क्षेत्र में विकास के लिए तेजी से काम कर रही है. उन्होंने मोहनिया में स्थानीय होने का हवाला देते हुए कहा कि मैं अपने घर आया हूं. मेरी इच्छा है कि निरंजन राम जब जिते तब पांच-छह माह के अंदर मुझे एक बार दुबारा बुलाये, ताकि मैं आप लोगों का अभिवादन कर सकूं. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए कुशासन से नागरिकों को छुटकारा मिलना चाहिए. पाकिस्तान ने चलायी गोली, तो भारत के तरफ से गोली गिनी भी नहीं जायेगीउन्होंने कहा कि पाकिस्तान अक्सर सीमा पर अशांति फैलाने के लिये गोला-बारूद दागता रहता है. चार महीने पहले उसके द्वारा अनावश्यक गोली बारी की गयी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी. इसके बाद भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. हमने अपने जवानों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि पहली गोली हमारे तरफ से नहीं चलेगी और अगर पाकिस्तान के तरफ से चली तो हमारी तरफ से गोली गिनी भी नहीं जानी चाहिए. बांग्लादेश सीमा पर 20 से 30 लाख गाय को तस्करी कर बांग्लादेश ले जाया जाता था. जिसे 9 महीनों में बीएसएफ के जवानों ने रोक लगाया है. जल्द ही उस पर पूरी तरह रोक लगा दिया जायेगा. इस मौके पर उनके साथ आये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार 33 हजार वोल्ट की तार की तरह है. अगर आप को उनसे बिजली चाहिए, तो बिहार में एनडीए के सरकार रूपी ट्रांसफॉर्मर लगाना होगा. इस मौके पर निरंजन राम ने जनता से 12 महीने में हुई किसी तरह की गलती की क्षमा मांगी व जिताने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र पांडेय व संचालन रामयश कुशवाहा ने किया. ………………फोटो…………..9.मोहनिया में राजनाथ को माल्यार्पण करते 10.सभा को संबोधित करते राजनाथ सिंह………………………………….
BREAKING NEWS
मुद्दों की जगह गोमांस की चर्चा चला रहे लालू : राजनाथ
मुद्दों की जगह गोमांस की चर्चा चला रहे लालू : राजनाथ बोले गृहमंत्री- एनडीए की सरकार बनी तो गुंडों की होगी खाट खड़ी बिहार में पिछले दो साल में अपराध का ग्राफ बढ़ा प्रतिनिधि, मोहनिया(कैमूर)लोकतंत्र के इस महापर्व में लालू यादव ने विकास व जनता की मुद्दों की जगह गोमांस की चर्चा छेड़ दी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement