युवाओं को उच्च व तकनीकी शिक्षा महिला सुरक्षा व सिंचाई व्यवस्था होगी अहम मुद्दा
भभुआ (नगर) : बिहार में चुनावी सरगरमी तेज हो चुकी है. भभुआ कैमूर जिला का मुख्यालय सीट है. इस बार यहां से प्रमुख प्रत्याशियों के साथ-साथ कुल 20 उम्मीदवार मैदान में हैं. लोग बीते पांच वर्षों में हुए विकास कार्यों का आंकलन करने में जुटे हैं.
लोगों की चर्चा से उभर कर आने वाली तसवीर बताती है कि विधानसभा क्षेत्र में समस्याएं आज भी बरकरार है. बीते पांच वर्षों में समस्याओं के निदान पर विधायक का क्या प्रयास रहा इस विषय पर भी लोग अपना आकलन करने में जुटे हुए हैं.
महिलाओं का मुद्दा सुरक्षा : इस क्षेत्र की महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं. अपनी सुरक्षा के लिए फिलहाल अपने गार्जियन पर ही निर्भर हैं. सरकार की ओर से यहां महिला सुरक्षा के नाम पर कोई खास व्यवस्था नहीं की गयी है. हालांकि महिला थाना तो खोल दिया गया, लेकिन महिला थाना होने की वजह से महिला सुरक्षा पर कोई खास असर नहीं है.