पॉलीथिन के उपयोग पर नहीं लगी रोक
भभुआ (नगर) : लगभग एक माह पहले नगर पर्षद प्रशासन द्वारा भभुआ शहर में 40 माइक्रोन से कम वजन के पॉलीथिन एवं प्लास्टिक के कप गिलास पर रोक लगा दी गयी. लेकिन, शहर में पॉलीथिन पर रोक लगाये जाने का असर बाजारों में नहीं दिख रहा. हालांकि रोक लगाये जाने के बाद नगर पर्षद प्रशासन की बनी टीम के अधिकारियों द्वारा करीब दो चार दिनों तक अभियान चलाया गया.
इस दौरान छापेमारी की गयी तथा 40 माइक्रोन के एक क्विंटल पॉलीथिन जब्त किये गये. नगर पर्षद प्रशासन द्वारा चलाये गये इस अभियान से पॉलीथिन के थोक विक्रेताओं एवं ग्राहकों को पॉलीथिन में सामान देने वाले छोटे–छोटे दुकानदारों में हड़कंप मच गया था.
कागज के ठोंगे को ठेंगा
शहर में पॉलीथिन पर रोक लगाये जाने के आदेश के बाद कई दुकानदारों द्वारा कागज का ठोंगा प्रचलन में लाया गया था, लेकिन नगर प्रशासन द्वारा पॉलीथिन पर रोक लगाने का अभियान ठंडे बस्ते में डाल दिये जाने से छोटे–मोटे दुकानदार एक बार फिर से पॉलीथिन का प्रयोग हो रहा है.
कुछ दिनों तक लहर रहा, लेकिन धीरे–धीरे यह बिल्कुल ही बंद हो गया. दुकानदारों ने भी अपनी आदत नहीं बदली और न ही ग्राहकों ने.
कहते हैं नगर पर्षद अधिकारी
रोक के बावजूद शहर में 40 माइक्रोन से कम वजन के पॉलीथिन एवं कप गिलास के प्रयोग के बारे में पूछे जाने पर नगर पर्षद के सिटी प्रबंधक इसराफिल अंसारी ने बताया कि दुर्गापूजा एवं बकरीद आदि त्योहारों को लेकर पॉलीथिन पर प्रतिबंध अभियान में नरमी बरती गयी है. उन्होंने बताया कि एक–दो रोज में अभियान चलाया जायेगा तथा जुर्माना वसूला जायेगा.