36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल भवन निर्माण में अनियमितता

जनता दरबार में शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकतर मामलों की हुई सुनवाई भभुआ (नगर) : गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी समस्या डीडीसी अमरेंद्र प्रताप शाही को सुनायी. जनता दरबार में शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकतर मामलों की सुनवाई की गयी. जनता […]

जनता दरबार में शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकतर मामलों की हुई सुनवाई
भभुआ (नगर) : गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी समस्या डीडीसी अमरेंद्र प्रताप शाही को सुनायी. जनता दरबार में शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकतर मामलों की सुनवाई की गयी.
जनता दरबार में कुदरा प्रखंड के सोनडीहरा गांव से आये बाबूलाल राम ने उच्च मध्य विद्यालय सोनडीहरा में बने भवन निर्माण की जांच कराने की मांग की. उन्होंने आवेदन देकर कहा है कि उक्त विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक मो हाफिज द्वारा भवन निर्माण करवाने में काफी अनियमितता बरती गयी है. प्राप्त रुपये के मुताबिक विद्यालय भवन का निर्माण न करके इस मद में भारी घोटाला किया गया है. मैंने कई बार वरीय पदाधिकारियों से मिल कर इसकी शिकायत की, मगर अब तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. वहीं, जब इसकी शिकायत सर्व शिक्षा अभियान के कार्यक्रम पदाधिकारी सत्य नारायण प्रसाद से की तो उनका जवाब था कि जब भवन गिरा ही नहीं तो आपके आवेदन पर कार्रवाई कैसे होगी‌? विद्यालय में किये गये पाइलिंग को खुदवा कर उसका फोटो भी साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसके निर्माण में काफी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है.
वहीं, जनता दरबार में प्राथमिक विद्यालय घरी के वरीय शिक्षक अब्दुल सत्तार खलीफा ने कनीय शिक्षक रामावती देवी द्वारा विभागीय आदेश की अवहेलना करते हुए विद्यालय का प्रभार नहीं दिये जाने कि शिकायत की.
सभी मामलों को गौर से देखने के बाद उपस्थित पदाधिकारियों ने विभागीय जांच का निर्देश दिया. इस दौरान शिक्षा विभाग के देव बिंद कुमार सिंह, अमेरिका प्रसाद सहित प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें