भभुआ(सदर) :शहर की बदहाल व्यवस्था और अतिक्रमण शहरवासियों के लिए फिलहाल अबूझ पहेली बनी हुई है. नगर की बदहाल व्यवस्था से प्रतिदिन लोगों को परेशानी ङोलनी पड़ रही है. परंतु, शहर के बदहाल व्यवस्था की सुध लेने में न तो नगर पर्षद रुचि दिखा रहा है और न ही जिला प्रशासन. शहरवासी प्रतिदिन इस समस्या से दो चार हो रहे हैं. लेकिन, व्यवस्था की बदहाली के चलते वह भी चुप्पी साधे हुए हैं. ऐसा भी नहीं हैं कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण नहीं हटावाया जाता है. अतिक्रमण हटाने के बाद अतिक्रमणकारी दुबारा उसी स्थान पर काबिज हो जाते हैं, जिससे कुछ दिन के बाद व्यवस्था जस की तस हो जा रही है.
Advertisement
शहर बदहाल, अधिकारी मौन
भभुआ(सदर) :शहर की बदहाल व्यवस्था और अतिक्रमण शहरवासियों के लिए फिलहाल अबूझ पहेली बनी हुई है. नगर की बदहाल व्यवस्था से प्रतिदिन लोगों को परेशानी ङोलनी पड़ रही है. परंतु, शहर के बदहाल व्यवस्था की सुध लेने में न तो नगर पर्षद रुचि दिखा रहा है और न ही जिला प्रशासन. शहरवासी प्रतिदिन इस समस्या […]
सड़कों पर गिरा दिये जाते हैं छरी, बालू व ईंट : पूरा शहर इन दिनों कु व्यवस्था की चपेट में है. शहर के मुख्य चौक-चौराहों की कौन कहे यहां तो गली-मुहल्ले भी अतिक्रमण की भेंट है. शहर के एकता चौक, पटेल चौक, सब्जी मंडी रोड, मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल सहित शहर के अन्य स्थान इन दिनों पूरी तरह से अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है. वैसा ही हाल शहर के गली-मुहल्लों की है. यहां भी लोगों द्वारा सड़क पर ही बिल्डिंग बनाने के लिए छरी बालू व ईंट रख कर अतिक्रमण करने से परहेज नहीं किया जा रहा है. परंतु, सारी कवायदों और दुश्वारियों के बावजूद नगर पर्षद का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा. नगर पर्षद के अधिकारी अतिक्रमण हटवाने का आश्वासन तो देते हैं. परंतु, उनके आश्वासन में विश्वास कम टालने की प्रक्रिया अधिक रहती है. बड़े अधिकारियों के लताड़ पर नगर पर्षद हरकत में आता है और दिखावे के रुप में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया अपनायी जाती है. परंतु, कुछ दिन बाद ‘चार दिन की चांदनी, फिर अंधेरी रात’ वाली कहावत चरितार्थ होने लगता है.
अतिक्रमणकारियों का है एकछत्र राज : शहर के सब्जी मंडी पथ की स्थिति तो और बद से बदतर हो गयी है. स्थिति यहां तक आ पहुंची है कि इस सड़क से आने-जानेवाले लोगों के लिए यह सड़क नासूर बन चुकी है. शहर का सब्जी मंडी रोड हमेशा से अतिक्रमणकारियों की चपेट में रहा है. अब तो प्रशासनिक उदासीनता के चलते उक्त सड़क में निडर व बेखौफ अतिक्रमण करनेवाले सब्जी दुकानदारों, सब्जी के बड़े आढ़तियों का एकछत्र राज कायम हो गया है. सब्जी मंडी रोड में बढ़े अतिक्रमण से प्रतिदिन लोगों को फजीहत उठानी पड़ रही है. यहां तक की अगर सड़क पर या ठेले पर सब्जी बेचने वालों से आपने थोड़ा किनारे करके दुकान लगाने को कह दिया तो निश्चित है कि वह आपसे भीड़ने तक को तैयार हो जायेगा. सब्जी मंडी पथ में इन अतिक्रमणकारियों के बुलंद हौसले और इरादे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन्हें न तो जिला प्रशासन का भय है और न ही नगर पर्षद द्वारा बनाये गये शहरी कानून की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement