सभी अभ्यर्थियों की जांच के बाद उन्हें मेडिकल फिटनेस के लिए भेजा गया. गौरतलब है कि केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा सिपाही बहाली के लिए 19 अक्तूबर 2014 को पूरे बिहार में एक साथ परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसमें 11 हजार सफल अभ्यर्थियों का चुनाव चयन पर्षद द्वारा किया गया था. इसमें कैमूर जिले में 194 पद सिपाहियों के लिये गये थे. इसमें से 11 महिला अभ्यर्थियों का भी चयन हुआ था.
सोमवार को सभी चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक व कागजातों की जांच पुलिस लाइन में सर्जेट मेजर सुदामा कुमार सिंह व राजन सिन्हा ने की. सर्जेट मेजर ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों की जांच कर उन्हें मेडिकल फिटनेस के लिए भेजा जा रहा है. मेडिकल में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जायेगा. इस मौके पर सहयोगी के रूप में जिला पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश सिंह, सतीश चंद्र सिंह, ज्योति कुमारी व विकास कुमार सहित कई जवान थे.