सासाराम (नगर) : एटीएम को रिन्युअल कराने के नाम पर अपराधियों ने एसबीआइ, सासाराम से जुड़े खाताधारी सत्येंद्र कुमार सिंह (गम्हरिया,नोखा) के खाते से 97216 रुपये निकाल लिये.
मामले की जानकारी होने के बाद बाद हरकत में आये खाताधारी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा रुपये वापसी की गुहार लगायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पिछले 19 सितंबर को मुंबई कॉल सेंटर से मोबाइल संख्या 9570210844 द्वारा एटीएम कार्ड को रिन्युअल कराने के लिए फोन आया.
कॉल करनेवाले ने खाताधारी से पूरा पता समेत पासबुक संख्या, कोड संख्या व पिन कोड मांग कर 19 व 20 सितंबर को कई किस्तों में 97216 रुपये निकाल लिये. यह मामला तब उजागर हुआ जब खाताधारी ने पासबुक संख्या-31085130178 को 23 सितंबर को बैंक में अद्यतन कराने गया.
खाताधारी ने बताया कि जब से पैसे की निकासी हुई है तब से मोबाइल पर मैसेज भी आना बंद हो गया है. इस बाबत बैंक के प्रबंधक एसएन सिंह ने कहा कि इस तरह की घटनाएं इन दिनों आम हो गयी है. लाख समझाने के बावजूद खाताधारी गलती कर बैठ रहे हैं.
एटीएम कार्ड को कोड नंबर गोपनीय होता है जो सिर्फ खाताधारी ही जानते हैं. इसके बाद भी गोपनीयता को अपने आप भंग कर बैठते हैं. थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. अतिसंवेदनशील होने की वजह से सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.