कुदरा (कैमूर) : कुदरा प्रखंड स्थित सभागार में सोमवार को प्रमुख व उपप्रमुख के लिए हुए मतदान में प्रखंड प्रमुख पद के लिए गीता देवी व उप प्रमुख गंगोत्री देवी निर्वाचित हुईं.
गौरतलब है कि प्रमुख व उप प्रमुख के पक्ष व विपक्ष में 10- 10 मत पड़े, जिसे बराबर मत देख निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लॉटरी सिस्टम का प्रयोग कर गीता देवी को प्रमुख व गंगोत्री देवी को उपप्रमुख घोषित किया गया.
निर्वाचन पदाधिकारी खुर्शीद अनवर सिद्दीकी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया गया. इसमें प्रमुख व उप प्रमुख को प्रमाण पत्र निर्गत कर शपथ ग्रहण कराया गया. इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक विवेकानंद झा,अपर समाहर्ता सुनील दत्त झा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.