भगवानपुर (कैमूर) : भगवानपुर थाना क्षेत्र के पतरिहां गांव में स्कूल के जमीन विवाद में ग्रामीणों और विद्यालय की जमीन में सात डिसमिल निजी जमीन जाने का दावा करने वाले दूसरे पक्ष के बीच गोलीबारी एवं ईंट पत्थर चले.
पतरिया में प्राथमिक विद्यालय की कूल 15 डिसमिल जमीन है, जिसमें गांव के ही बनारसी मिश्र द्वारा सात डिसमिल निजी जमीन होने का दावा पेश किया जाता रहा है. रविवार को इसी विद्यालय की जमीन को लेकर ग्रामीणों एवं बनारसी मिश्र के परिवार के बीच गोली बारी, ईंट पत्थर चलाये गये.
हालांकि इस गोली बारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जमीन विद्यालय की है और उस पर विद्यालय निर्माण होना चाहिए गांव के दबंग लोग जबरन उक्त जमीन कब्जा करना चाहते हैं. ग्रामीण डीएसपी के पास सोमवार को पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगायी है. हालांकि इस मामले में ग्रामीणों द्वारा कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. डीएसपी ने उक्त मामले में दोनों पक्षों पर 107 की कार्रवाई करते हुए शांति बहाल की हिदायत दी है.