24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोर के साथ खरीदार गिरफ्तार

भभुआ(सदर)/चैनपुर: गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर शाम शहर के अखलासपुर बस स्टैंड से एक चोरी की बाइक के साथ बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को पकड़ लिया गया. वहीं, उसकी निशानदेही पर चोर के हाथ बाइक की खरीदारी करनेवाला एक युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. भभुआ थाने के […]

भभुआ(सदर)/चैनपुर: गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर शाम शहर के अखलासपुर बस स्टैंड से एक चोरी की बाइक के साथ बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को पकड़ लिया गया. वहीं, उसकी निशानदेही पर चोर के हाथ बाइक की खरीदारी करनेवाला एक युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. भभुआ थाने के थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक चोर चैनपुर थाना क्षेत्र के रुइयां गांव निवासी विपुल कुमार राय को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया है.

उसी की निशानदेही पर उससे चोरी की बाइक की खरीद करनेवाला भगवानपुर थाना के टोड़ी गांव निवासी गुलाम पीर अंसारी को भी पुलिस ने बाइक समेत पकड़ लिया. पकड़ाये दोनों शातिरों को पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद गुरुवार को भभुआ जेल भेज दिया.

गौरतलब है कि वर्तमान में बाइक चोर गिरोह पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है.

भभुआ व चैनपुर सहित जिले के अन्य प्रखंडों में भी गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं. बैंक, ब्लॉक, बस स्टैंड व कचहरी सहित कई जगहों पर इस गिरोह के लोग अपने कार्य को अंजाम देते हैं. पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब गुप्त सूचना के आधार पर भभुआ के अखलासपुर बस स्टैंड से चोरी के बाइक के साथ विपुल कुमार राय को पकड़ा. भभुआ थाना क्षेत्र के रुइयां के विपुल के साथ पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ के दौरान उसने कई राज उगले. उसने बताया कि भभुआ के एसबीआइ शाखा के पास से बाइक चोरी कर भगवानपुर थाना क्षेत्र के टोड़ी गांव के गुलाम पीर अंसारी को बेचा हैं. इस बाइक को बरामद कर स्थानीय पुलिस द्वारा भभुआ थाना को सुपुर्द किया गया. गौरतलब है कि विपुल की तलाश कई दिनों से थी. 31 मई को सोनहन के अजीत कुमार की पल्सर बाइक थाना क्षेत्र के चंदा गांव से उनके ट्रैक्टर ड्राइवर के घर से चोरी कर ली थी. इसकी प्राथमिकी एक जून को चैनपुर थाने में दर्ज करायी गयी थी. बताते चलें कि गत माह भी स्थानीय पुलिस द्वारा एक बाइक चोर कमल चौरसिया को गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से चोरी की दो बाइक बरामद किया गया था केस के आइओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को बाइक चोरी से बचाने के लिए अपने बाइक में हैंडल लॉक के अलावा, शॉकर लॉक व स्टैंड लॉक कर देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें