उसी की निशानदेही पर उससे चोरी की बाइक की खरीद करनेवाला भगवानपुर थाना के टोड़ी गांव निवासी गुलाम पीर अंसारी को भी पुलिस ने बाइक समेत पकड़ लिया. पकड़ाये दोनों शातिरों को पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद गुरुवार को भभुआ जेल भेज दिया.
भभुआ व चैनपुर सहित जिले के अन्य प्रखंडों में भी गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं. बैंक, ब्लॉक, बस स्टैंड व कचहरी सहित कई जगहों पर इस गिरोह के लोग अपने कार्य को अंजाम देते हैं. पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब गुप्त सूचना के आधार पर भभुआ के अखलासपुर बस स्टैंड से चोरी के बाइक के साथ विपुल कुमार राय को पकड़ा. भभुआ थाना क्षेत्र के रुइयां के विपुल के साथ पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ के दौरान उसने कई राज उगले. उसने बताया कि भभुआ के एसबीआइ शाखा के पास से बाइक चोरी कर भगवानपुर थाना क्षेत्र के टोड़ी गांव के गुलाम पीर अंसारी को बेचा हैं. इस बाइक को बरामद कर स्थानीय पुलिस द्वारा भभुआ थाना को सुपुर्द किया गया. गौरतलब है कि विपुल की तलाश कई दिनों से थी. 31 मई को सोनहन के अजीत कुमार की पल्सर बाइक थाना क्षेत्र के चंदा गांव से उनके ट्रैक्टर ड्राइवर के घर से चोरी कर ली थी. इसकी प्राथमिकी एक जून को चैनपुर थाने में दर्ज करायी गयी थी. बताते चलें कि गत माह भी स्थानीय पुलिस द्वारा एक बाइक चोर कमल चौरसिया को गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से चोरी की दो बाइक बरामद किया गया था केस के आइओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को बाइक चोरी से बचाने के लिए अपने बाइक में हैंडल लॉक के अलावा, शॉकर लॉक व स्टैंड लॉक कर देना चाहिए.