21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस स्टैंड पर दुकानदारों का कब्जा

मोहनिया (नगर):मोहनिया का बस पड़ाव पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में है. सुबह से लेकर देर शाम तक बस स्टैंड में ठेलेवाले, खोमचेवाले, चूड़ी व फुटपाथी दुकानदार अपना कब्जा जमाये रहते हैं. इससे बसों को आने-जाने में परेशानी होती है. राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो ठेलेवालों […]

मोहनिया (नगर):मोहनिया का बस पड़ाव पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में है. सुबह से लेकर देर शाम तक बस स्टैंड में ठेलेवाले, खोमचेवाले, चूड़ी व फुटपाथी दुकानदार अपना कब्जा जमाये रहते हैं. इससे बसों को आने-जाने में परेशानी होती है. राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो ठेलेवालों और दुकानदारों से यात्रियों की झड़प भी हो चुकी है. फिर भी प्रशासन इस ओर ध्यान हीं दे रही है.
कई बार हो चुकी है झड़प : कई बार वाहन से उतरनेवाले यात्रियों व ठेलेवाले से रास्ता जाम रहने के कारण झड़प भी हो चुकी है. सासाराम से मोहनिया लौटे यात्री रामेश्वर कुमार ने बताया कि बीच रास्ते में ठेले लगे रहने से आने-जाने वालों को परेशान होती है. यदि ठेलेवाले को कुछ कहा तो वह हाथापाई पर उतारू हो जाते हैं.
आये दिन होती रहती है मारपीट : बस स्टैंड में आये दिन मारपीट होती रहती है. इसे रोकने में पुलिस-प्रशासन विफल है. यहां सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी नहीं लगायी गयी है. तीन साल पहले एजेंटों व यात्रियों के बीच मारपीट के बाद बस स्टैंड की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चौकीदार की ड्यूटी लगायी गयी थी. लेकिन, कुछ दिनों बाद ही उसे हटा लिया गया.
यात्री शेड भी सुरक्षित नहीं
बस स्टैंड के किनारे पूरब की तरफ यात्रियों के रूकने और प्रतीक्षा करने के उद्देश्य से बनाया गया यात्री शेड भी सुरक्षित नहीं रह गया है. इस शेड में यात्रियों के अलावा ताबीज बेचने वाले बाबाओं की दुकानें चलती हैं. साथ ही शेड बाइक स्टैंड बना हुआ है. रात नशेड़ियों और अराजक तत्वों का कब्जा रहता है. शाम के बाद से ही इस यात्री शेड में शराबियों की महफिल जम जाती है. बस स्टैंड के पश्चिम छोर के एक दुकानदार दीपक पांडेय ने बताया कि कभी-कभी शाम के बाद नशेड़ियों का उत्पात उग्र रूप ले लेता है और स्टैंड में अपने वाहनों की देख रेख में लगे ड्राइवर और खलासियों में भय व्याप्त हो जाता है कि कहीं इनका आपसी झगड़ा वाहनों की तोड़-फोड़ में तब्दील ना हो जाये.
ठेलेवाले कसते हैं फब्तियां
अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद है कि बस पकड़ने आनेवाली महिलाओं व स्कूली छात्रओं को फब्तियां कसने से बाज नहीं आते. कई बार महिलाएं भी फब्तियां कसने वाले को भला-बुरा कह चुकी हैं. इसकी शिकायत पुलिस से भी की गयी है. लेकिन, इस पर कोई पहल नहीं की गयी.
हटाया जायेगा अतिक्रमण
नगर पंचायत के पदाधिकारी को बस स्टैंड के अतिक्रमण से अवगत करा कर जल्द ही अतिक्रमण हटवाया जायेगा.
खुर्शीद अनवर, एसडीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें