Advertisement
भभुआ स्टेशन पर बनेगा फुट ओवरब्रिज
रेलवे अधिकारियों व बुद्धिजीवियों के साथ लिया स्टेशन का जायजा मोहनिया (कैमूर) : शुक्रवार को भभुआ रोड स्टेशन पर रूटीन वर्क में पहुंचे मुगलसराय एडीआरएम बीआर पल्लवी ने भभुआ रोड रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने समाज सेवियों, राजनीतिक दल के नेताओं व बुद्धिजीवियों से रेलवे स्टेशन के बेहतरी के लिए सुझाव लिये. […]
रेलवे अधिकारियों व बुद्धिजीवियों के साथ लिया स्टेशन का जायजा
मोहनिया (कैमूर) : शुक्रवार को भभुआ रोड स्टेशन पर रूटीन वर्क में पहुंचे मुगलसराय एडीआरएम बीआर पल्लवी ने भभुआ रोड रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने समाज सेवियों, राजनीतिक दल के नेताओं व बुद्धिजीवियों से रेलवे स्टेशन के बेहतरी के लिए सुझाव लिये.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पूरे देश में रेल उपभोक्ता पखवारा 20 मई से नौ जून तक प्रत्येक जिला के बड़े स्टेशनों पर मनाया जा रहा है. इसमें डीआरएम व एडीआरएम पहुंच कर लोगों से स्टेशन की बेहतरी के लिए जानकारी लेंगे.
लोगों को आसानी से टिकट मुहैया कराने के लिए मुगलसराय व गया के बीच आठ जगहों पर एसटीवीएस लगाया गया है. इससे यात्रियों को टिकट लेने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि मुगलसराय गया रेलखंड पर 41 लेबल क्रॉस गेट पर सोलर पैनल से लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है, जबकि 71 बिना चौकीदार की क्रॉसिंग है. इसके लिए रेलवे क्रॉसिंग पर गेट मित्र बहाल करेगा. आरा-सासाराम रेल लाइन पर भी बिना गेट मैन के रेलवे क्रॉसिंग हैं.
सभी जगहों पर गेट मित्र को लगाया गया है. एडीआरएम ने बताया कि मुगलसराय स्टेशन पर 12 टूरिस्ट गाइड नियुक्त किये गये हैं. सभी गाइड 12 भाषा के ज्ञाता होंगे. तैनात गाइडो से पर्यटकों को सुविधा होगी. इसी तरह गया में भी पर्यटक गाइड तैनात किये गये हैं. उन्होंने कहा कि भभुआ रोड स्टेशन पर एक बड़ा प्लेटफॉर्म बनाया जायेगा. इस तैयार करने का लक्ष्य छह महीना रखा गया है. स्टेशन पर साफ -सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए सभी की भागीदारी होनी चाहिए.
रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर भी अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक 23 हजार वर्ग फिट से कब्जा हटाया गया है. उन्होंने कहा कि भभुआ रोड स्टेशन पर दो वाटर कूलर लगाये जा रहा हैं. इसके अलावा स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज बनने का काम जल्द शुरू होगा. रेलवे ने यात्रियों के लिए दो हेल्प लाइन नंबर शुरू किया है.
सुरक्षा से संबंधित आरपीएफ को सूचना देने के लिए 1332 नंबर जारी किया गया है. इसी तरह रेलवे ने कॉमर्शियल लोगों के लिये 138 नंबर का हेल्पलाइन शुरू किया है. इसके द्वारा रेल यात्री खाना, रिजर्वेशन व अन्य यात्री सुविधा की सूचना हेल्पलाइन नंबर पर देंगे. इस मौके पर वरीय मंडल इंजीनियर पवन कुमार, वरीय मंडल सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश, स्टेशन प्रबंधक आर.पी सिंह व स्टेशन उप प्रबंधक सरोज रंजन सिंह सहित कई रेलवे अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
नुक्कड़ नाटक से दी गयी यात्रियों को सुरक्षा की जानकारी : भभुआ रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर रेलवे के सौजन्य से भारत स्काउट गाइड (पूर्व मध्य रेल मुगलसराय) के द्वारा सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक आयोजित की गयी.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुगलसराय के एडीआरएम बीआर पल्लवी मौजूद थे.
नुक्कड़ नाटक का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त स्काउट के संतोष पांडेय ने किया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्काउटों ने मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर कभी लापरवाही नहीं बरते की जानकारी दी. इसके अलावे ज्वलनशील पदार्थ जैसे केरोसिन, पेट्रोलियम पदार्थ आदि के साथ ट्रेनों में यात्री यात्र न करने को कहा.
समाजसेवियों व नेताओं ने रखीं कई मांगें: स्टेशन के नवनिर्मित प्रतीक्षालय में स्टेशन की बेहतरी को लेकर एडीआरएम के साथ हुई बैेठक में समाजसेवियों व विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने कई मांगें रखीं. मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जदयू प्रत्याशी चंद्रशेखर पासवान ने भभुआ रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर मोहनिया रेलवे स्टेशन रखने की मांग की. साथ ही भभुआ पटना इंटरसिटी (3249-3250) का ठहराव पुसौली रेलवे स्टेशन पर करने.
मुठानी रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराने. भिट्टी गांव के पास समफाटक का निर्माण कराने. इसके अलावा पूर्व जिला पार्षद असलम अकरम ने कहा कि गढ़वा डेहरी पैसेंजर 53611-53612 व 53357-53758 का विस्तार भभुआ रोड स्टेशन तक करने की मांग की.
भाजपा के वरिष्ठ नेता काशीनाथ सिंह, कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय, दीनानाथ सिंह, जदयू के मोती पासवान आदि लोगों ने भी भभुआ रोड स्टेशन की बेहतरी के लिए अपने सुझाव एडीआरएम को दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement