सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सरयूक प्रसाद द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार वर्ष 2011-12 में तत्कालीन अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार चौबे की मिलीभगत से खरहना पैक्स में जाली रसीद पर तीन करोड़ 29 लाख पांच हजार 80 रुपये की धान खरीदारी की गयी.
Advertisement
फर्जीवाड़ा कर धान खरीद में सात पर प्राथमिकी दर्ज
कुदरा/पुसौली: 2011-12 में कुदरा प्रखंड घटाव व खरहना पैक्स में जाली रसीद पर छह करोड़ से ज्यादा के धान खरीदारी मामले में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने कुदरा के तत्कालीन अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार चौबे, घटाव पैक्स अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, खरहना पैक्स अध्यक्ष ताकीर अंसारी सहित सात लोगों पर कुदरा थाने में गबन, फर्जीवाड़ा की प्राथमिकी […]
कुदरा/पुसौली: 2011-12 में कुदरा प्रखंड घटाव व खरहना पैक्स में जाली रसीद पर छह करोड़ से ज्यादा के धान खरीदारी मामले में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने कुदरा के तत्कालीन अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार चौबे, घटाव पैक्स अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, खरहना पैक्स अध्यक्ष ताकीर अंसारी सहित सात लोगों पर कुदरा थाने में गबन, फर्जीवाड़ा की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
वहीं, घटाव पैक्स में भी जाली रसीद पर दो करोड़ 94 लाख नौ हजार 480 रुपये की धान खरीदारी की गयी. इसका खुलासा तब हुआ जब एक शिकायतकर्ता के आवेदन पर महालेखाकार पटना ने आपत्ति दर्ज कराते हुए उक्त दोनों पैक्सों के खरीदारी की जांच का आदेश दिया. उक्त आदेश के आलोक में तत्कालीन जिला आपूर्ति पदाधिकारी व सहकारिता प्रसार पदाधिकारी की दो सदस्यीय जांच टीम ने दोनों पैक्स के पूरे खरीदारी की जांच की. जांच में दोनों पैक्सों पर जाली रसीद के जरिये धान खरीद का मामला सत्य पाया गया. जांच रिपोर्ट में अनियमितता घोटाला व फर्जीवाड़ा उजागर होने पर मौजूदा सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने तत्कालीन सीओ प्रमोद कुमार चौबे, खरहना पैक्स अध्यक्ष ताकिर अंसारी, सचिव असफाक अहमद व राजस्व कर्मचारी शंकर शरण उपाध्याय, घटाव पैक्स अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, सचिव विवेक कुमार श्रीवास्तव व राजस्व कर्मचारी विपिन कुमार पर गबन व फर्जीवाड़ा की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement