भभुआ(कार्यालय) : मंगलवार को सड़क से भभुआ के सिटी पार्क तक मनचलों के खिलाफ अभियान चलाया गया. सड़क पर जहां मोटरसाइकिल पर ट्रिपल लोडिंग या वाहन पर ओवरलोडिंग मिली, एसडीओ भभुआ लल्लन प्रसाद व एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने वाहनों को रुकवा कर उन पर सवार लोगों को उठक–बैठक करायी.
उन्हें हिदायत भी दी गयी. इस दौरान सिटी पार्क में मनचलों पर एसडीपीओ का कहर बरपा. दो मनचलों को पकड़ उठ–बैठ करायी गयी. महिलाओं से सुरक्षा संबंधी जानकारी ली. उन्होंने पार्क में नियमित गश्ती का आदेश दिया. पार्क के संचालक को मनचलों के खिलाफ तुरंत सूचना देने की बात कही. इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं को सुरक्षा देने का वादा किया.