भगवानपुर : थाना क्षेत्र के अवसान गांव में 15 सितंबर की रात युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित फौजी परवेज को भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपित के दोस्त ने फोन कर चैनपुर स्टेट बैंक पर बुला कर सादे लिबास में तैनात भगवानपुर पुलिस से उसे गिरफ्तार करवाया.
बुधवार को एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने भगवानपुर थाने पहुंच कर उक्त आरोपित को सशस्त्र सिपाहियों की देखरेख में जेल भिजवाया. उन्होंने घटना की विस्तृत जानकारी भगवानपुर थानाध्यक्ष व पीड़िता रेशमा खातून से ली.
एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बताया कि आरोपित पर उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए फौज के अधिकारियों को पत्र लिखा जायेगा. इधर, फौजी ने बताया कि उक्त क्रियाकलाप दोनों की सहमति से हुई है. बल्कि, लड़की ने ही फोन कर उसे बुलाया था. परिजनों को जब उक्त कार्रवाई की जानकारी हो गयी, तो इस मामले ने दुष्कर्म का रूप ले लिया.