रामगढ़ (कैमूर) : रामगढ़ थाने के सेनी सराय गांव में एक गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, उक्त गांव की ममता देवी (काल्पनिक) बुधवार की दोपहर अपने पड़ोस अमर यादव के घर गोइंठा लाने गयी थी. उसे अकेली पाकर अमर यादव ने दुष्कर्म किया. पीड़िता ने घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. इसमें अमर को नामजद अभियुक्त बनाया है.
थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में कराया गया. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है अभियुक्त तीन बच्चों का बाप बताया जा रहा है.