भभुआ/मोहनियॉ(कैमूर) : जिले में गुरुवार को डेंगू के आठ और नये मरीज मिले . भभुआ सदर अस्पताल में गुरुवार को 24 लोगों ने डेंगू जॉच कराया. इसमें सात मरीजों में डेंगू पॉजिटिव पाया गया.
वहीं, मोहनियॉ अनुमंडलीय अस्पताल में भी भिट्टी निवासी तौकीर रजा नामक डेंगू पीड़ित मरीज की पहचान हुई. सभी मरीजों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया .सिविल सजर्न रास बिहारी सिंह ने बताया कि मरीजों की संख्या में कमी आयी है.