कर्मनाशा (कैमूर) : झमाझम बारिश शुरू होते ही अकोढ़ी स्थित समेकित चेक पोस्ट के सर्विस लेन में बड़े–बड़े गड्ढे हो जाने से ट्रकों के फंसने का सिलसिला पिछले कई दिनों से थमने का नाम नहीं ले रहा है.
सोमवार को वाहनों का लंबा जाम चेक पोस्ट से पश्चिम धनेछा तक एवं पूर्वी छोर में उसरी तक पहुंच गया. इससे यात्रियों एवं मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. गौरतलब है कि बिहार सरकार अकोढ़ी स्थित समेकित चेक पोस्ट बना कर उत्तर प्रदेश की ओर से बिहार में आनेवाले वाहनों के कागजात की जांच कर वाणिज्यकर की वसूली करती है, जिसको लेकर मुख्य पथ पर अवरोधक लगा कर चेकपोस्ट से ट्रकों को गुजरने के लिए 10 सर्विस लेन बनाया गया है.
जीटी रोड के चेक पोस्ट एरिया में घुसते ही बड़े–बड़े गड्ढे देख कर ट्रक चालकों के होश उड़ जा रहे हैं. इस संबंध में चेक पोस्ट प्रभारी एसपी सिंह ने बताया कि समस्या की जानकारी उच्चधिकारियों को दी गयी है.