Advertisement
संविदावाले 26 सफाईकर्मी हड़ताल से लौटे, राहत
भभुआ (ग्रामीण) : 15 दिनों से हड़ताल पर गये संविदा पर बहाल सफाईकर्मियों में 26 मंगलवार को काम पर लौट आये. सफाइकर्मियों की हड़ताल से शहर के 25 वार्ड की सफाई सिर्फ आठ सफाइकर्मियों के भरोसे चल रही थी. इससे हर गली मुहल्ले में गंदगी का अंबार लग गया था. सफाई कर्मी अपने को स्थायी […]
भभुआ (ग्रामीण) : 15 दिनों से हड़ताल पर गये संविदा पर बहाल सफाईकर्मियों में 26 मंगलवार को काम पर लौट आये. सफाइकर्मियों की हड़ताल से शहर के 25 वार्ड की सफाई सिर्फ आठ सफाइकर्मियों के भरोसे चल रही थी. इससे हर गली मुहल्ले में गंदगी का अंबार लग गया था. सफाई कर्मी अपने को स्थायी करने व मानदेय बढ़ाने को लेकर हड़ताल पर थे.
नगर पर्षद अध्यक्ष अमरदेव सिंह ने बताया कि बिना बताये ही सभी संविदा कर्मी हड़ताल पर चले गये थे. लेकिन मंगलवार को 64 कर्मियों में से 26 कर्मी वापस अपने कार्य पर लौट आये.
उन्होंने बताया कि बिहार के सभी जिलों में मिल रहे संविदा कर्मियों के मानदेय से भभुआ में ज्यादा दिया जा रहा है. फिर भी सफाईकर्मी बगैर सूचना के हड़ताल पर चले गये थे. उन्होंने बताया कि अगर एक दो दिन में सफाई कर्मी अपने कार्य पर वापस नहीं लौटते हैं, तो उनकी संविदा रद्द कर दूसरे सफाई कर्मी को कार्य पर रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement