भभुआ (कार्यालय) : स्वास्थ्य विभाग, पटना के निर्देश पर जिले में डेंगू पॉजिटिव पाये जाने वाले सभी मरीजों को पीएमसीएच रेफर किया जा रहा है, लेकिन वहां पहुंचे मरीजों के परिजनों की माने तो पीएमसीएच में भी समुचित इलाज नहीं हो रहा है.
मंगलवार को भभुआ सदर अस्पताल से डेंगू पीड़ित दो मरीज अवनिश कुमार व रतनेश कुमार को पीएमसीएच रेफर किया गया. दोनों भभुआ वार्ड नंबर 10 के रहने वाले हैं. इनके परिजन गिरीश सिंह निजी वाहन से पीएमसीएच पहुंचे तो वहां उन्हें स्थिति बद से बदतर मिली.
इससे वे अपने मरीज की जान बचाने के लिए बनारस के निजी अस्पताल में ले जाना बेहतर समझा. उन्होंने बताया कि वहां पर न ही बेड की व्यवस्था है और न ही कोई बेहतर इलाज कर रहा है. मरीजों को हॉल में जमीन पर रखा जा रहा है, जहां चारों ओर गंदगी का अंबार है.