27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूरवासियों को बाढ़ से निकालेगा जिला प्रशासन

भभुआ (नगर) : बनारस के गंगा नदी में आयी बाढ़ ने भीषण तबाही मचाना शुरू कर दिया है. इस तबाही में वाराणसी के विभिन्न कस्बों में रह रहे कैमूर के हजारों लोग भी इस बाढ़ में फंसे हैं. इन लोगों को यहां से निकलना मुश्किल हो रहा है. कैमूर प्रशासन ने कसी कमर बनारस में […]

भभुआ (नगर) : बनारस के गंगा नदी में आयी बाढ़ ने भीषण तबाही मचाना शुरू कर दिया है. इस तबाही में वाराणसी के विभिन्न कस्बों में रह रहे कैमूर के हजारों लोग भी इस बाढ़ में फंसे हैं. इन लोगों को यहां से निकलना मुश्किल हो रहा है.

कैमूर प्रशासन ने कसी कमर

बनारस में आयी बाढ़ में फंसे कैमूरवासियों को बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. लोगों के सकुशल वापसी को लेकर जिला प्रशासन ने बचाव दल का गठन किया है.

वहीं सहायता के लिए कैमूर जिलाधिकारी अरबिंद कुमार सिंह ने एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है, जिसका नंबर 222250 है. इस पर बाढ़ में फंसे लोगों के परिजन संपर्क कर प्रशासनिक सहायता आसानी से प्राप्त कर सकते है. मालूम हो कि जिला प्रशासन द्वारा गठित की गयी टीम में चिकित्सकों के अलावा वरीय उपसमाहर्ता भी शामिल हैं. टीम गुरुवार को बनारस के लिए रवाना होगी.

फंसे हैं हजारों लोग

बनारस में आयी बाढ़ में अभी हजारों कैमूरवासी फंसे हैं. बहुत से लोग कई दिनों से मकान की छत पर शरण लिये हुए हैं. वहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं है.

किन क्षेत्रों में फंसे हैं लोग

बनारस में रह रहे कैमूर जिले के लोग सामने घाट, भगवानपुरा, पटेल नगर, छित्तुपूर, महेश नगर कॉलोनी, नगवा, अस्सी, गायत्री नगर कॉलोनी, मदरवां सहित विभिन्न क्षेत्रों के कॉलोनियों में निवास करते हैं.

इनमें अभी भी नगवां में फंसे चांद प्रखंड के कुढ़नु ग्राम निवासी ओम प्रकाश पांडेय, उदय नारायण पांडेय, छित्तुपूर में फंसे चैनपुर प्रखंड के महुला परसियां निवासी खुशहाल सिंह, नराव गांव के मोहन तिवारी, सामने घाट में दुर्गावती प्रखंड के खामीदौरा निवासी अनिल तिवारी, चांद प्रखंड के कुड्डी गांव निवासी हौसला पांडेय, चौथी गोंड, सुदामा पांडेय, शिव शंभु तिवारी, महेंद्र गोंड हृदया नंद पांडेय, रामनगर के कटेसर में फंसे है. इनके अलावे कैमूर के अधिसंख्य लोग पड़ाव, चंदासी, रामनगर आदि विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ का संकट ङोल रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें