मोहनिया (कैमूर) : उसरी चेक पोस्ट पर हुई 50 हजार रुपये की लूट का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया. इस संबंध में कैमूर एसपी रत्नमणि संजीव ने पत्रकारों को वादी उसरी निवासी मन्नु राम द्वारा दी गयी जानकारी कि एक नोट पर रंग लगा है और एक नोट फटा हुआ है बहुत काम आयी.
जिला इंटेलिजेंस यूनिट के प्रभारी सुदामा सिंह व मोहनियां पुलिस के नेतृत्व में आरोपी कल्लू नट उर्फ कल्लू फारूकी को गिरफ्तार कर 25 हजार रुपये की बरामदगी की गयी. उसका एक साथी 25 हजार रुपये लेकर फरार है. कल्लू नट भभुआ के बबुरा गांव का रहने वाला है.
उसे उसके घर से ही पैसा के साथ गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार, सोमवार 26 अगस्त को उसरी निवासी मन्नू राम से 50 हजार रुपये चेक पोस्ट पर अपराधियों द्वारा छीन लिया गया था. आरोपितों को गिरफ्तार करने गयी टीम में वीरेंद्र पासवान (प्रभारी), धनंजय कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह, अमित ठाकुर, देवकांत सिन्हा शामिल थे.