भभुआ(कोर्ट) : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तहत चलंत लोक अदालत में पहले दिन 40 मामलों का निष्पादन हुआ. चलंत लोक अदालत के पीठासीन पदाधिकारी सेवानिवृत्त जज अवधेश कुमार शर्मा, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता उमेश प्रसाद सिन्हा व सामाजिक सदस्य रमेश कुमार सिंह की एकल बेंच ने दाखिल खारिज व सिविल के विभिन्न प्रकार के मामलों के निष्पादन में वादी-प्रतिवादी सहित बड़ी लोग मौजूद थे.
प्रथम दिन की लोक अदालत चैनपुर प्रखंड परिसर में भारी सुरक्षा के बीच लगी. इसमें चैनपुर व चांद के बीडीओ सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारियों ने वादों के निष्पादन में सहयोग किया. बीडीओ चैनपुर गोपाल प्रसाद साहा ने बताया कि प्रथम दिन का चलंत लोक अदालत सफल रही.
इसमें जितने मामले प्रस्तुत हुए, वे सब निष्पादित कर दिये गये. सनद रहे दूसरे दिन का चलंत लोक अदालत मोहनिया प्रखंड परिसर में बुधवार को सुबह 10 बजे से लगायी जायेगी. इसमें मोहनियां, कुदरा व दुर्गावती प्रखंडों के बिजली विभाग, वन विभाग, बीमा, माप तौल विभाग, दाखिल खारिज एवं सिविल के विभिन्न प्रकार के मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निष्पादन किया जायेगा.