Advertisement
कुड़ासन व दतिआंव के युवकों में हुई मारपीट
भभुआ (सदर) : शहर का छावनी मुहल्ला सोमवार को दो गांव के युवकों के बीच हुए जम कर मारपीट के दौरान रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. शहर के बीच युवकों के आपसी मारपीट में तीन युवकों को काफी चोटें आयी. वहीं, घायल हुए युवकों का एक बाइक को भी इस दौरान क्षतिग्रस्त कर दिया […]
भभुआ (सदर) : शहर का छावनी मुहल्ला सोमवार को दो गांव के युवकों के बीच हुए जम कर मारपीट के दौरान रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. शहर के बीच युवकों के आपसी मारपीट में तीन युवकों को काफी चोटें आयी. वहीं, घायल हुए युवकों का एक बाइक को भी इस दौरान क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
घटना दोपहर 1:30 बजे की है. भभुआ थाना क्षेत्र के दतिआंव गांव के कुछ युवकों ने कुड़ासन गांव के कुछ युवकों को बूरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना का मूल कारण दतिआंव व कुड़ासन के कुछ युवक चैत नवमी के दिन किसी बात पर शहर के अष्टभुजी चौक पर आपस में उलझ गये थे.
परंतु, तब लोगों के समझाने पर मामला झगड़े में तब्दील होने से बच गया था. परंतु, मन में दबा खुन्नस और एक दूसरे के प्रति वैमनस्य सोमवार को बाहर आ गया. दतियांव के कुछ युवकों ने छावनी मुहल्ला मसजिद के समीप कुड़ासन गांव के रहने वाले और बाइक में तेल भराने जा रहे जगत सिंह पिता भान सिंह और उसके एक साथी अक्षय पासवान को घेर लिया और लाठी-डंडे से दोनों बाइक सवार युवकों को मारपीट कर बूरी तरह से घायल कर दिया.
वहीं, उसके बाइक को भी मारपीट के दौरान क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना ही नहीं युवकों के साथ मारपीट करनेवाले लोग कुड़ासन का रहनेवाला और शहर स्थित चिल्ड्रेन गार्डन स्कूल से परीक्षा दे कर लौट रहे युवक आदर्श पटेल को भी कुड़ासन गांव निवासी होने का दंश ङोलना पड़ा. लोगों ने उसे भी पहचान कर बूरी तरह से पीटा, जिससे वह भी घायल हो गया. मारपीट की घटना के बाद उक्त सड़क पर कुछ देर अफरा तफरी मच गयी. तब तक मारपीट करनेवाले सभी लोग वहां से फरार हो गये. घटना के बाद आसपास मौजूद रहे लोगों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां सभी घायलों का इलाज चिकित्सक आरके पांडेय द्वारा किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement