भभुआ (नगर) : रविवार को जिले के सभी प्रखंडों में इंदिरा आवास का विशेष शिविर लगा कर तीन हजार 187 लाभुकों के बीच पहली किस्त की करीब 15 करोड़ 93 लाख की राशि पास बुक के माध्यम से वितरित की गयी. इसको लेकर डीएम ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की थी.
इस दौरान प्रति लाभुक 50 हजार की राशि वितरित की गई इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने लाभुकों को बताया कि इंदिरा आवास के लिये प्रथम किस्त की मिली राशि से लाभुकों को आवास के छत ढलाई तक का कार्य करना है वहीं द्वितीय किस्त की राशि प्राप्त करने के लिए लाभुकों को मकान के छत तक निर्मित आवास का फोटो देना पड़ेगा जो प्रखंड कार्यालय द्वारा अधिकृत फोटोग्राफर के माध्यम से फोटो प्राप्त किया जायेगा.
डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री शताब्दी इंदिरा आवास प्रोत्साहन योजना के तहत द्वितीय किस्त की राशि प्राप्ति के दो माह के भीतर अगर लाभुक घर बना लेता है तो उसे दो हजार रुपये अधिक प्रोत्साहन के रूप में दिया जायेगा. इसके अलावा इंदिरा आवास में शौचालय निर्माण के लिये लाभुकों को 46 सौ रुपये जिला जल स्वच्छता समिति द्वारा एवं 4500 रुपये मनरेगा योजना से दी जायेगी. राशि वितरण के दौरान जिला व प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के अलावे लाभुक मौजूद रहे.