Advertisement
मैट्रिक परीक्षा में सख्ती बढ़ी
भभुआ (कार्यालय) : कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सीएम नीतीश कुमार द्वारा राज्य के सभी डीएम व एसपी को दिये गये निर्देश का असर कैमूर में भी दिखा. शनिवार को मैट्रिक परीक्षा में अभी तक का सबसे ज्यादा सख्ती देखा गया है. शनिवार को परीक्षा शुरू होते ही डीएम प्रभाकर झा, एसपी एसके नायक परीक्षा केंद्रों […]
भभुआ (कार्यालय) : कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सीएम नीतीश कुमार द्वारा राज्य के सभी डीएम व एसपी को दिये गये निर्देश का असर कैमूर में भी दिखा. शनिवार को मैट्रिक परीक्षा में अभी तक का सबसे ज्यादा सख्ती देखा गया है. शनिवार को परीक्षा शुरू होते ही डीएम प्रभाकर झा, एसपी एसके नायक परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े.
डीएम व एसपी ने सबसे पहले एसभीपी कॉलेज में चल रही मैट्रिक परीक्षा की सघनता से निरीक्षण किया. उसके बाद एक-एक कर भभुआ के सभी परीक्षा केंद्रों पर चल रही परीक्षा का जायजा लिया. हालांकि जो कदाचार की तसवीर राज्य के अन्य जिलों में देखने को मिल रही थी. वह स्थिति शुरू से ही कैमूर में नहीं थी. लेकिन,सीएम के आदेश के बाद परीक्षा में सख्ती और बढ़ा दी गयी.
डीएम व एसपी ने टाउन हाइस्कूल,भूपेश गुप्त,गल्र्स हाइस्कूल,मनोरमा देवी इंटर कॉलेज सहित कई स्कूलों की जांच की और कदाचारमुक्त परीक्षा का दावा किया. साथ ही डीएम व एसपी ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में कदाचार को कतयी बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement