Advertisement
हत्या के बाद मोहनिया में बवाल
दो पुलिस जीप सहित करीब आधा दर्जन वाहनों को किया आग के हवाले मोहनिया (प्रभात खबर टोली) : शहर के अतिव्यस्त इलाका चांदनी चौक पर स्थित ओवरब्रिज के नीचे मंगलवार को करीब एक बजे उस समय अफरातफरी मच गयी, जब मोहनिया शहर के वार्ड नंबर 12 में स्थित ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के मालिक (शिक्षक) राजेंद्र […]
दो पुलिस जीप सहित करीब आधा दर्जन वाहनों को किया आग के हवाले
मोहनिया (प्रभात खबर टोली) : शहर के अतिव्यस्त इलाका चांदनी चौक पर स्थित ओवरब्रिज के नीचे मंगलवार को करीब एक बजे उस समय अफरातफरी मच गयी, जब मोहनिया शहर के वार्ड नंबर 12 में स्थित ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के मालिक (शिक्षक) राजेंद्र प्रसाद सिंह अपने भांजे को मैट्रिक की परीक्षा दिला कर लौट रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उनकी पिटाई कर दी. इससे उनकी मौत हो गयी.
शिक्षक को खोने का गम : घटना की जानकारी होते ही ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल से सैकड़ों की संख्या में छात्र व मृत शिक्षक के परिजन अस्पताल पहुंचे. शिक्षक को मृत अवस्था में देख विद्यार्थी व परिजन शव से लिपट कर दहाड़ मार कर रोने लगे. पूरा अस्पताल परिसर विद्यार्थियों व स्थानीय लोगों से खचाखच भरा था. अस्पताल पहुंचे परिजनों व विद्यार्थियों को अपने परिवार के सदस्य व शिक्षक के खोने का गम था.
शव के साथ लोगों ने किया जीटी रोड जाम : अस्पताल में मौजूद आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को साथ लेकर अस्पताल से शारदा ब्रजराज हाइस्कूल के सामने जीटी रोड को जाम कर दिया. करीब पांच घंटे तक जीटी रोड जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान मामले की जानकारी लेने काफी संख्या में लोग जीटी रोड पर पहुंचने लगे. लोग पुलिस पर भड़ास निकालने के लिए आक्रोशित हो कर मोहनिया थाने की ओर बढ़ने लगे. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने थाने परिसर में जम कर पत्थरबाजी करते हुए दो पुलिस जीप समेत करीब आधा दर्जन वाहनों में आग लगा दी, जिससे वाहन धू-धू कर जल गये.
आक्रोशित के तेवर देख थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मी थाने छोड़ कर भाग खड़े हुए. इस दौरान लोगों ने जम कर उत्पात मचाया.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चलाये पत्थर : एक तरफ जहां उपद्रवी वाहनों में आग लगाने के साथ-साथ थाने व मौजूद पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. वहीं, पुलिस ने बचाव में दूसरी तरफ से भी पत्थर चलाना शुरू की. लगभग आधे घंटे तक उपद्रवियों और पुलिस के बीच रोड़े और पत्थर चलते रहे. अंत में पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज किया, जिसके बाद उपद्रवियों पर काबू पाया जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement