Advertisement
पुलिस से की झड़प
रामगढ़ : बड़ौरा गांव में बुधवार को उस समय स्थिति अनियंत्रित हो गयी जब एक रजिस्ट्री वाली भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों ने कब्जा करना चाहा. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व मामले को सुलझाने का प्रयास किया. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने एसआइ श्यामला प्रसाद व चेतन […]
रामगढ़ : बड़ौरा गांव में बुधवार को उस समय स्थिति अनियंत्रित हो गयी जब एक रजिस्ट्री वाली भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों ने कब्जा करना चाहा. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व मामले को सुलझाने का प्रयास किया. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने एसआइ श्यामला प्रसाद व चेतन यादव से हाथापाई भी की.
मामले को तूल पकड़ता देख व पुलिस बल की संख्या कम होने की वजह से पुलिस को वापस लौटना पड़ा. पुलिस के साथ हुई झड़प को लेकर क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चा शुरू हो गयी. बताया जाता है कि बड़ौरा गांव के स्व. जय मंगल खरवार की पत्नी रेशमा देवी व उनके ससुर के नाम से करीब तीन डिसमिल जमीन रजिस्ट्री की गयी थी. उस जमीन पर गांव के ही कुछ लोग गलत तरीके से कब्जा जमाना चाहते हैं. पीड़ित परिजनों ने इसकी सूचना थाने पर आवेदन के माध्यम से दी थी. मामले की जांच करने एसआइ श्यामला प्रसाद व एसएन यादव पहुंचे इसी दौरान बातचीत में पुलिस के साथ हाथापाई हुई. इधर, आरोपितों ने बताया कि पुलिस लोगों के साथ मिल कर उन्हें परेशान कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement