27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द्वितीय बिहार कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा की तैयारी संपन्न

भभुआ(कैमूर). 23 फरवरी को दो बजे से होनेवाली बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना द्वारा आयोजित द्वितीय स्नातक प्रतियोगिता परीक्षा 2014 के लिये भभुआ व मोहनिया अनुमंडल में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें केंद्र प्रेक्षक 47,स्टैटिक दंडाधिकारी 17,व पुलिस बल 150,एवं वीडियोग्राफर 94 तैनात किये गये हैं.परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियेां की […]

भभुआ(कैमूर). 23 फरवरी को दो बजे से होनेवाली बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना द्वारा आयोजित द्वितीय स्नातक प्रतियोगिता परीक्षा 2014 के लिये भभुआ व मोहनिया अनुमंडल में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें केंद्र प्रेक्षक 47,स्टैटिक दंडाधिकारी 17,व पुलिस बल 150,एवं वीडियोग्राफर 94 तैनात किये गये हैं.परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियेां की संख्या 9334 है.भभुआ अनुमंडल में 13 परीक्षा केंद्र व मोहनिया अनुमंडल में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के ईद-गिर्द 100 मीटर के दायरे में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. वहीं परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की तलाशी लेकर व प्रवेश पत्र दिखा कर प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. महिलाओं की तलाशी के लिये महिला बाल विकास पदाधिकारी,पर्यवेक्षिका व महिला पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. परीक्षा के अंदर मोबाइल ,कलकुलेटर,इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है. ये उक्त बातें जिलाधिकारी प्रभाकर झा ने प्रेस वार्ता में बतायी गयी. ……………….फोटो…………….6.प्रेस वार्ता करते जिलाधिकारी ………………………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें