28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवर लोडेड बालू लदे ट्रकों के खिलाफ मुहिम शुरू

कर्मनाशा. यूपी-बिहार सीमा क्षेत्र के नौबतपुर में लखनऊ से आये खनन विभाग के संयुक्त निदेशक जय प्रकाश ने प्रशासन की मदद से बालू लदे ओवर लोडेड ट्रकों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान चलाया. इससे बिहार सीमा में कर्मनाशा के पास ऐसे ट्रकों की लंबी कतारें लग गयी हैं. पकड़े जाने के भय से सैकड़ों की संख्या […]

कर्मनाशा. यूपी-बिहार सीमा क्षेत्र के नौबतपुर में लखनऊ से आये खनन विभाग के संयुक्त निदेशक जय प्रकाश ने प्रशासन की मदद से बालू लदे ओवर लोडेड ट्रकों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान चलाया. इससे बिहार सीमा में कर्मनाशा के पास ऐसे ट्रकों की लंबी कतारें लग गयी हैं. पकड़े जाने के भय से सैकड़ों की संख्या में एनएच दो किनारे बालू लदे ट्रकें खड़े हैं. इससे एनएच दो पर नौबतपुर से लेकर दुर्गावती तक जाम की स्थिति बन गयी है. इस अभियान में दो दिनों के अंदर 16 ट्रक एवं सात ट्रैक्टर पकड़ कर नौबतपुर स्थिति वाणिज्य कर विभाग के कैंपस में खड़ा कराया गया है. संयुक्त निदेशक जयप्रकाश ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है और लगातार चलता रहेगा. इस अभियान में जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम, तहसीलदार व थानाध्यक्ष सहित काफी संख्या में पुलिस के जवान सहयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें