28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के विकास पर खर्च होंगे साढ़े सात लाख रुपये

भभुआ (सदर) : अब नगर पर्षद साढ़े सात लाख तक की पारित योजनाओं को अपने स्तर से स्वीकृति प्रदान कर सकती है. सरकार ने शहर के विकास के लिए साढ़े सात लाख रुपये तक की योजनाओं को मूल रूप देने की स्वीकृति नगर पर्षद को दे चुका है. सोमवार को नगर पर्षद के प्रशासनिक भवन […]

भभुआ (सदर) : अब नगर पर्षद साढ़े सात लाख तक की पारित योजनाओं को अपने स्तर से स्वीकृति प्रदान कर सकती है. सरकार ने शहर के विकास के लिए साढ़े सात लाख रुपये तक की योजनाओं को मूल रूप देने की स्वीकृति नगर पर्षद को दे चुका है.
सोमवार को नगर पर्षद के प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक में विभागीय पत्र के आलोक में इसे स्वीकृति प्रदान की गयी.
यह बैठक 28 जनवरी को आयोजित होनी थी. लेकिन, किसी कारणवश स्थगित कर दी गयी. सोमवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता नगर कार्यपालक पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी ने की. इस दौरान नगर पर्षद अध्यक्ष अमरदेव सिंह भी मौजूद थे.
बैठक में नगर पर्षद क्षेत्र में आने वाली 12 योजनाओं के लिए सरकार से प्राप्त 80 लाख रुपये पर भी विचार-विमर्श किया गया. इसके अलावा अखलासपुर बस स्टैंड के दक्षिण तरफ बनी अवैध झोपड़ियों को हटा कर 20 दुकानें बनाने पर भी सहमति बनी. साथ ही भभुआ-मोहनिया रोड में स्टैंड के आगे खाली पड़ी जमीन पर भी दुकान बनाने का निर्णय लिया गया. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व डीएम प्रभाकर झा ने अखलासपुर बस स्टैंड का निरीक्षण किया था.
इस दौरान उन्होंने नगर पर्षद को स्टैंड में एक हाइमास्ट लाइट व सड़क के दोनों तरफ फाइबर स्टोन बिछाने का निर्देश दिया था. इसके आलोक में नगर पर्षद की सामान्य बैठक में इस योजना को भी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में नगर पर्षद उप सभापति सरफराज अहमद, इलमवासी देवी, बजरंग बहादुर सिंह, मदन सिंह, वीणा श्रीवास्तव, मीरा देवी सहित कई पार्षद व कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें