36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बस व पिकअप भिड़े

भभुआ (सदर) : भभुआ-कुदरा रोड में सोमवार की सुबह ओदार गांव के पास भभुआ आ रही है एक स्कूली बस की टक्कर पिकअप से हो गयी. इस हादसे में पिकअप में सवार तीन लोग घायल हो गये. हालांकि बस में बैठे बच्चे बाल-बाल बच गये व कोई बड़ी घटना नहीं हुई. घायलों में पिकअप के […]

भभुआ (सदर) : भभुआ-कुदरा रोड में सोमवार की सुबह ओदार गांव के पास भभुआ आ रही है एक स्कूली बस की टक्कर पिकअप से हो गयी. इस हादसे में पिकअप में सवार तीन लोग घायल हो गये. हालांकि बस में बैठे बच्चे बाल-बाल बच गये व कोई बड़ी घटना नहीं हुई. घायलों में पिकअप के चालक समेत तीन लोग हैं.
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह सोनहन थाना क्षेत्र के सादे कवई गांव से कुछ लोग पिकअप में सवार होकर बांस लाने डेहरी जा रहे थे. इसी दौरान भभुआ- कुदरा रोड पर ओदार गांव के पास कुदरा से स्कूली बच्चों को लेकर भभुआ आ रही डीपीएस की बस से पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गयी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में पिकअप का चालक सुरेंद्र बिंद ( सादे कवई ), गमहरिया निवासी अशोक सिंह व अगनु मुसहर घायल हो गये.
इन तीनों में पिकअप के चालक को काफी चोटें आयी हैं. प्रत्यक्षदर्शियों की माने, तो कुहासे के चलते टक्कर हुई.मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा. सोनहन थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि कुहासे के चलते दोनों वाहनों में टक्कर हुई है. कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना के संबंध में पुलिस जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें