अपने गांव में पहले बिजली पहुंचाने की लोगों में मची है होड़ठेकेदार लोगों से मुफ्त में ले रहा काम भभुआ (ग्रामीण). प्रभात खबर में ‘आज भी जिले के 629 गांव में नहीं है बिजली’ शीर्षक से छपी खबर के बाद बिजली विभाग ने भगवानपुर प्रखंड के सिंघी, धोंसा, खैरा, लोहरा, सरेया सहित कई गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा पोल गांवों में ला दिया गया है. पोल गिरते ही वर्षों से बिजली की आस लगाये लोग अपने गांव में बिजली पहले कैसे पहुंचायी जाये, इसको लेकर लोगों में होड़ मची है. संवेदक ने लोगों से कहा कि यदि बिजली चाहिए तो अपने से पोल गाड़ना होगा. लोगों ने बिजली विभाग के मिस्त्री के नेतृत्व में पोल गाड़ना शुरू कर दिया है. सुदंरी गांव के रहनेवाला राधेश्याम यादव, जितेंद्र यादव, सिंघी के अरुण पाठक, गोवर्द्धन पाठक, परदेशी राम सहित कई लोगों ने बताया कि गांव में संवेदक प्रलोभन दे रहा है कि जिस गांव के लोग अपने से पोल खड़ा करेगा. उस गांव को पहले बिजली दी जायेगी. क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंताइस बात की जानकारी नहीं है. अगर ऐसी बात है तो संवेदक एवं कार्य कर रही कंपनी के पर कार्रवाई की जायेगी.कमाल मुस्तफा, प्रोजेक्ट कार्यपालक अभियंता
BREAKING NEWS
लोग अपने से खड़ा कर रहे पोल
अपने गांव में पहले बिजली पहुंचाने की लोगों में मची है होड़ठेकेदार लोगों से मुफ्त में ले रहा काम भभुआ (ग्रामीण). प्रभात खबर में ‘आज भी जिले के 629 गांव में नहीं है बिजली’ शीर्षक से छपी खबर के बाद बिजली विभाग ने भगवानपुर प्रखंड के सिंघी, धोंसा, खैरा, लोहरा, सरेया सहित कई गांवों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement