28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में वृद्ध की मौत लोगों ने जाम की सड़क

मोहनिया-रामगढ़ रोड के यादव मोड़ के पास हुआ हादसा प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद लोगों ने हटाया जाम मोहनिया (कैमूर) : मोहनिया-रामगढ़ रोड में यादव मोड़ के पास रविवार की दोपहर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीयरा गांव के एक वृद्ध की मौत हो गयी. इस हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने […]

मोहनिया-रामगढ़ रोड के यादव मोड़ के पास हुआ हादसा
प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद लोगों ने हटाया जाम
मोहनिया (कैमूर) : मोहनिया-रामगढ़ रोड में यादव मोड़ के पास रविवार की दोपहर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीयरा गांव के एक वृद्ध की मौत हो गयी. इस हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने रविवार को दो घंटों तक मोहनिया-रामगढ़ रोड को जाम कर विरोध किया. बताया जाता है मृत वृद्ध महेंद्र राम यादव मोड़ पर बस से उतर कर सड़क पार कर रहे थे इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया.
इस हादसे में उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. हादसे से नाराज ग्रामीणों ने दो घंटे तक सड़क जाम रखा. ग्रामीणों प्रशासन से मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी रवींद्र यादव ने ग्रामीणों को मांग पूरा करने के आश्वासन पर जाम हटाया. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को बीडीओ द्वारा 20 हजार रुपये व दाह संस्कार के लिए मुखिया द्वारा तीन हजार रुपये देने का आश्वासन पर जाम हटवाया गया. मृतक की तीन बेटियां हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें