27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्ट ऑफिस गली में फैला है नाली का पानी

नाली के टूटने के कारण विकराल हुई समस्या सालों भर सड़क पर लगा रहता है पानी, लोगों को आने-जाने में होती है दिक्कत भभुआ (सदर) : नगर पर्षद कार्यालय के ठीक सामने स्थित पोस्ट ऑफिस गली है. इस गली के लोगों को कुछ सालों से यह नहीं पता कि आखिर नाली सड़क पर है या […]

नाली के टूटने के कारण विकराल हुई समस्या
सालों भर सड़क पर लगा रहता है पानी, लोगों को आने-जाने में होती है दिक्कत
भभुआ (सदर) : नगर पर्षद कार्यालय के ठीक सामने स्थित पोस्ट ऑफिस गली है. इस गली के लोगों को कुछ सालों से यह नहीं पता कि आखिर नाली सड़क पर है या फिर सड़क नाली पर है. अब इसे नगर पर्षद की उदासीनता कहें या फिर लापरवाही. 2009-10 में लगभग दो लाख 70 हजार रुपये से उक्त गली में बनी नाली बनने के साथ ही ध्वस्त होकर सड़क से मिल गयी.
उक्त गली के रहनेवाले लोगों का कहना है कि इंजीनियर लेवल से मिला कर नाली का निर्माण नहीं कराया, जिसके चलते तत्काल बनी नाली ध्वस्त होकर पूरी तरह से बरबाद हो चुकी है. पिछले दो वर्षो से उस गली की स्थिति यह है कि लोग शाम ढलते अपने घरों में लौट जाते है या फिर जरूरत होती है तब टॉर्च के सहारे गली को पार करते हैं.
सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल आने-जानेवाले छोटे बच्चों को होती है. जो सड़क पर लगे नाली के पानी के चलते काफी परेशानी ङोलते हैं. नगर पर्षद के सफाईकर्मी भी अब शायद ही कभी नाली को साफ करने आता है. नाली साफ करने के बाद कुछ दिनों तक सड़क चलने लायक बनी रहती है. लेकिन कुछ दिनों बाद ही स्थिति यथावत हो जाती है. उक्त गली के लोग अपने वार्ड पार्षद से लेकर नगर पर्षद और जिला के बड़े अधिकारियों के यहां गुहार लगाते-लगाते थक चुके हैं. मगर, पिछले सात साल से गंभीर बनी इस समस्या को हल करना तो दूर वहां कि स्थिति देखने तक नहीं जाते. अब उस गली के लोगों का कहना है कि अगर कहीं सुनवाई नहीं होती है तो हमलोग कड़े कदम उठाने पर मजबूर हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें