रामगढ़/नुआंव(कैमूर) : बस कंडेक्टर धीरेंद्र राय की हत्या का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. तीसरी दिन भी सभी बसें खड़ी कर प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित बस कर्मियों ने पूरे बाजार में भ्रमण किया.
इस दौरान शिवनारायण, रघुपति सिंह, एनामुल हक, नन्हकू सिंह, गब्बर सिंह आदि ने कहा कि पुलिस की विफलता का ही परिणाम है कि कंडक्टर की हत्या हुई. बस कर्मियों ने स्थानीय बाजार स्थित सर्वेश्वरी के पास बैठक की. इसमें उपस्थित बस व जीप चालकों ने सर्वसम्मति से यूनियन का अध्यक्ष पंकज सिंह, कोषाध्यक्ष मुन्ना सिंह व उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह को चुना.
चुनाव होने के बाद पंकज सिंह ने बताया कि मंगलवार को मोहनिया से बनारस, सासाराम, कोचस समेत अन्य रूटों पर बसें बंद रहेंगी.
लोगों ने कहा कि जब तक अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगी. इधर, माले कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बैठक कर जीप एवं बस के हड़ताल का समर्थन किया. बैठक की अध्यक्षता विनोद चौरसिया व संचालन बलिराम पासवान ने किया.