भभुआ (कोर्ट) : भभुआ के ठेकेदार निर्मल कुमार के 14 वर्षीय पुत्र अमृतेस कुमार की 30 फरवरी 2006 में अपहरण कर चैनपुर के बखारी देवी के जंगल में ले जाकर निर्मम हत्या के मामले में अप्राथमिकी आरोपित मंटू यादव उर्फ गोवर्द्धन यादव निवासी मटखना थाना कांड करंडा जिला गाजीपुर के घर कुर्की का आदेश अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री निवास की अदालत से जारी किया गया.
अदालत का आदेश कैमूर एसपी के माध्यम से गाजीपुर, उत्तर प्रदेश के एसपी को भेजा गया है. बताया गया कि यह कुख्यात अपराधी है. यूपी के किसी आपराधिक कांड में बनारस जेल में बंद था. अभी चंद माह पहले जमानत पर निकला है. जेल से बाहर आने के बाद से फरार चल रहा है. भभुआ में 10 से पांच बजे तक गुल रहेगी बिजली भभुआ(ग्रामीण). शहर में शुक्रवार से लगातार चार दिनों तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी.
बिजली विभाग के एसडीओ आशीष झा ने बताया कि नये लगे पोल पर बिजली सप्लाइ का तार लगाने का काम किया जायेगा. इसमें दिन भर बिजली की सप्लाइ बंद रहेगी. आपत्तिजनक मैसेज भेजने से तनाव भभुआ(ग्रामीण). गुरुवार की देर शाम वार्ड नंबर 15 के एक युवक द्वारा दोस्तों के फेसबुक पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने से तनाव उत्पन्न हो गया. मामले की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. मौके पर रात में एसडीओ व एसडीपीओ ने पहुंच कर तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया है. एसपी ने बताया कि लोगों में तनाव है. दोषी लड़का की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.