36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोहरा के हमरी उमर लग जाये…

हैप्पी बर्थ डे पर ओरगाई निवासी समाजसेवी नीरज पांडेय ने यतीमों के बीच मुंडेश्वरी धाम में बांटे कंबल कई फिल्म अभिनेताओं ने मोबाइल फोन से जन्मदिन पर दी बधाई भभुआ (नगर). भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत देश के अति प्राचीन मां मुंडेश्वरी धाम की सिढि़यों पर बैठे कई यतीम और असहायों के चेहरे उस वक्त खुशी से […]

हैप्पी बर्थ डे पर ओरगाई निवासी समाजसेवी नीरज पांडेय ने यतीमों के बीच मुंडेश्वरी धाम में बांटे कंबल कई फिल्म अभिनेताओं ने मोबाइल फोन से जन्मदिन पर दी बधाई भभुआ (नगर). भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत देश के अति प्राचीन मां मुंडेश्वरी धाम की सिढि़यों पर बैठे कई यतीम और असहायों के चेहरे उस वक्त खुशी से खिल उठे, जब ओरगाई निवासी समाजसेवी नीरज पांडेय ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कंबल वितरित किया. इस बीच असहायों ने ‘तोहरा के हमरी उमर लग जाये’ जैसे उद्गार निकाल कर खूब दुआएं दी. इसके पूर्व समाजसेवी ने मां मुंडेश्वरी के चरणों में मत्था टेक कर मां का आशीर्वाद लिया. तत्पश्चात, धाम की सीढि़यों पर उपस्थित महादलित बच्चों एवं जरूरतमंद बच्चों के बीच गरम कपड़े बांटे और बच्चों को मिठाइयां खिला कर खुशी का इजहार किया. इस मौके पर कुंदन पांडेय व संतोष पंडित आदि उपस्थित थे. इधर, समाजसेवी श्री पांडेय को उनके जन्मदिन के अवसर पर कई नामचीन फिल्म अभिनेता गोविंदा, रवि किशन, मशहूर गायक उदित नारायण, आदित्य नारायण एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री श्याम रजक व मोकामा विधायक अनंत सिंह आदि ने बधाई दी. ……………….फोटो……………..7. मुंडेश्वरी धाम की सीढि़यों पर असहायों के बीच कंबल बांटते समाजसेवी नीरज पांडेय व अन्य……………………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें