कार्यकर्ताओं ने कैमूर के पूर्व एसपी पुष्कर आनंद का फूंका पुतला गिरफ्तारी के लिए किया प्रदर्शनप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) यौन शोषण प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने बुधवार को महिला एसडीपीओ के समर्थन में भभुआ शहर में जमकर प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कैमूर के पूर्व एसपी पुष्कर आनंद की गिरफ्तारी की मांग की. कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव व नेत्री नीतू चंद्र यादव के नेतृत्व में भभुआ बाजार को बंद कराया व एकता चौक को जाम कर पूर्व एसपी का पुतला फूंका. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक जिम्मेदार अधिकारी होते हुए पूर्व एसपी ने पूर्व एसडीपीओ के साथ ऐसी हरकत की. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद भी अबतक एसपी की गिरफ्तारी नहीं हुई और न ही मामले की जांच शुरू हुई. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा अब तक एसपी पर कार्रवाई न करना संदेहास्पद स्थिति पैदा करता है. इससे साबित होता है कि प्रशासन नारी के उत्पीड़न को लेकर संवेदनशील नहीं है. कार्यकर्ताओं ने इस पूरे प्रकरण की जांच किसी सेवानिवृत्त जज के नेतृत्व में बनी न्यायिक जांच कमेटी या फिर विधानसभा समिति से कराने की मांग की. इस प्रदर्शन व पुतला दहन कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. फोटो.. 1. पूर्व एसपी पुष्कर आनंद का पुतला फूंकते सपा कार्यकर्ता
BREAKING NEWS
एसडीपीओ के पक्ष में उतरी सपा, बंद कराया बाजार
कार्यकर्ताओं ने कैमूर के पूर्व एसपी पुष्कर आनंद का फूंका पुतला गिरफ्तारी के लिए किया प्रदर्शनप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) यौन शोषण प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने बुधवार को महिला एसडीपीओ के समर्थन में भभुआ शहर में जमकर प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कैमूर के पूर्व एसपी पुष्कर आनंद की गिरफ्तारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement