भभुआ (कार्यालय) : रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नौ तरह की एक्सपायर दवाएं जांच में बड़ी मात्रा में पकड़ी गयी हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब ड्रग इंस्पेक्टर ने रामपुर पीएचसी के दवा भंडार गृह का निरीक्षण किया. ड्रग इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने रामपुर में दवा भंडार के जांच में नौ तरह की एक्सपायर दवाएं पकड़ीं. वहीं, भंडारण में भी कई तरह की अनियमितता पायी गयी.
ड्रग इंस्पेक्टर ने सिविल सर्जन को सौंपे जांच रिपोर्ट में लिखा गया है कि अप्रैल 2014 के बाद खर्च हुईं दवाओं की इंट्री स्टॉक रजिस्टर में नहीं की गयी है. इस कारण स्टॉक जांच नहीं किया जा सका. साथ ही नौ तरह की ब्लड प्रेशर, डायरिया, एंटीबायोटिक दवा स्टॉक में रखे-रखे एक्सपायर हो गयी हैं. ओपीडी में जहां एक दवा नवंबर 2014 में एक्सपायर मिली, वहीं मुख्य दवा भंडार गृह में कुल आठ तरह की दवाएं एक्सपायर मिलीं.
गौरतलब है कि 17 दिसंबर को प्रखंड 20 सूत्री सदस्यों के साथ हुई स्वास्थ्य मंत्री की बैठक में रामपुर में दवा गड़बड़ी का मामला उठाया गया था. इसके बाद मंत्री के आदेश पर ड्रग इंस्पेक्टर से स्टॉक की जांच करायी गयी. ड्रग इंस्पेक्टर ने जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंप दिया है. इस बाबत सिविल सर्जन केबीपी सिंह ने बताया जांच रिपोर्ट अभी प्राप्त हुआ है. अध्ययन के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.