तीन माह के बकाये की कर रहे थे मांग भभुआ (सदर). तीन माह से बकाये मजदूरी भुगतान व अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को जिले में एसएफसी गोदामों में कार्यरत मजदूर काम ठप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये. मजदूरों के हड़ताल पर चले जाने से पूरे जिले में अनाज ढुलाई का काम ठप रहा. हड़ताल पर बैठे मजदूरों की मांगे थी कि तीन माह से हमलोगों की मजदूरी देने में ठेकेदार द्वारा आनाकानी की जा रही है. मजदूरी भुगतान में भी श्रम संसाधन विभाग द्वारा घोषित मजदूरी पांच रुपये प्रति बोरी की जगह ठेकेदार द्वारा फिलहाल तीन रुपये की दर से ही भुगतान किया जा रहा है. जो कि कहीं से भी न्यायोचित नहीं है. हम गरीब तबके के मजदूर हैं. अगर हमलोगों की मजदूरी का भुगतान ससमय नहीं होता है तो हमलोग के बीच भूखे मरने की नौबत आ चुकी है. हड़ताल पर गये मजदूरों ने जल्द-से-जल्द मजदूरी का भुगतान करने, भुगतान से भविष्य निधि को जोड़ने व मजदूरों का स्वास्थ्य बीमा को जल्द लागू करने आदि की मांग की. मौके पर बलिराम सिंह, शंभु सरदार, लालू सिंह, सीताराम विंद, निर्मल सिंह, लाल बाबू चौधरी, कमलेश पासवान, त्रिवेणी सिंह व जीतु राम सहित अनेक मजदूर शामिल थे……………….फोटो…………..2.अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे मजदूर ………………………………………
BREAKING NEWS
एसएफसी गोदाम के मजदूरों की हड़ताल से काम ठप
तीन माह के बकाये की कर रहे थे मांग भभुआ (सदर). तीन माह से बकाये मजदूरी भुगतान व अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को जिले में एसएफसी गोदामों में कार्यरत मजदूर काम ठप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये. मजदूरों के हड़ताल पर चले जाने से पूरे जिले में अनाज ढुलाई का काम ठप रहा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement