भभुआ(कार्यालय) : डीएम ने अस्पतालों के औचक निरीक्षण के लिए रात में कुल 120 किलोमीटर की दूरी तय की.
भभुआ, मोहनिया, नुआंव, दुर्गावती, रामगढ़, चांद, चैनपुर होते हुए भभुआ पहुंचे, लेकिन रास्ते में भभुआ-मोहनिया, मोहनिया-रामगढ़, रामगढ़-नुआंव,रामगढ़, दुर्गावती पथ पर पुलिस का कोई गश्ती दल नहीं दिखा, जबकि कुछ ही दिनों पहले रामगढ़ देवहलियां पथ पर लूट की दो घटनाएं हुई थीं. इसकी सूचना एसपी रत्नमणि संजीव को दी गयी.
उन्होंने रात में ही थानों के निरीक्षण किया और लगभग 12 बजे मोहनिया थाना पहुंचे और उन्होंने थाने का निरीक्षण किया. साथ ही फोन पर पुलिस कर्मियों को फटकार लगायी.
रात एक बजे तक एसपी ने घूम कर सड़क पर गश्ती दल एवं थाने का निरीक्षण किया. उधर गश्ती दल नहीं मिलने पर डीएम भी चांद थाना पहुंचे और थानाप्रभारी को गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया. वही चौकीदारों को रात में सड़क पर रहने का ड्यूटी बजाने की हिदायत दी.