अधौरा (कैमूर) : मंगलवार को अधौरा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में डीइओ विजय कुमार हिमांशु व डीपीओ ने पहुंच कर निरीक्षण किया.
इस दौरान प्रखंड अंतर्गत जमुनीनार मध्य विद्यालय में निरीक्षण के दौरान शिक्षक गोपाल यादव, मीना देवी व माधुरी देवी बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने पर डीइओ ने स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया.
वही प्रखड के गुदड़ी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शशिभूषण सिंह को लंबे समय से अनुपस्थित रहने के आरोप में स्पष्टीकरण पूछते हुए डीइओ ने शिक्षक के सेवा समाप्ति की बात कही. इसके अलावा विदुरी उत्प्रेरक केंद्र में बच्चियों की कम संख्या पर चेतावनी देते हुए सुधार की बात कही.
इसके बाद डीइओ ने स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में सभी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि समय पर विद्यालय नहीं जाने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही हर स्कूल में शिक्षक शिक्षा संवाद करे. इस दौरान डीइओ के अलावा डीपीओ समर बहादुर सिंह व बीइओ सुरेश ठाकुर आदि मौजूद थे.