21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भभुआ से चोरी की गयी सूमो खजुरा के पास बरामद

कर्मनाशा. बुधवार की रात भभुआ से चोरी हुई एक टाटा सूमो एचएच-2 केे खजुरा से बरामद हुई है. बताया जाता है कि गाड़ी चोरी करने वालों ने बिहार के बॉर्डर पुलिस की घेराबंदी देख गाड़ी को खजुरा के पास ही छोड़ गये. सूचना पर पहुंची पुलिस उक्त सूमो को थाने लेकर आयी. गौरतलब है कि […]

कर्मनाशा. बुधवार की रात भभुआ से चोरी हुई एक टाटा सूमो एचएच-2 केे खजुरा से बरामद हुई है. बताया जाता है कि गाड़ी चोरी करने वालों ने बिहार के बॉर्डर पुलिस की घेराबंदी देख गाड़ी को खजुरा के पास ही छोड़ गये. सूचना पर पहुंची पुलिस उक्त सूमो को थाने लेकर आयी. गौरतलब है कि बुधवार को औरंगाबाद के निवासी मनोज कुमार टाटा सूमो (बीआर 26 बी 7905) को लेकर भभुआ आये थे. सूमो को भभुआ में एक होटल के पास खड़ी कर उसका चालक चला गया. वापस लौट कर आया, तो गाड़ी गायब मिली. काफी खोजबीन हुई, लेकिन गाड़ी का पता नहीं चला. भभुआ थाने में गाड़ी चोरी होने की प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी दर्ज होते ही जिले के अन्य थानों को इसकी सूचना भेज दी गयी. सूचना पर दुर्गावती पुलिस ने उत्तरप्रदेश-बिहार की सीमा पर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश खजुरा स्थित एनएच दो के किनारे गाड़ी खड़ी कर भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूमों को बरामद कर थाने ले गयी और उसे भभुआ पुलिस के हवाले कर दिया.. फोटो…………6. दुर्गावती थाने में बरामद सुमो…………………………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें