…………….अधौरा………..अधौरा. शुक्रवार की दोपहर 12:30 बजे प्रखंड के राज्य संपोषित उवि अधौरा का संवाददाता ने पड़ताल किया. पहली नजर में साफ तौर पर देखा कि विद्यालय की स्थिति खस्ताहाल है. देखा विद्यालय में पठन-पाठन के लिये विद्यालय में कमरों का घोर अभाव है. यही नहीं विद्यालय में शौचालय तो है लेकिन पानी के अभाव में बंद पड़ा है. आगे बढ़ा तो बच्चों से बातचीत के बाद पता चला शिक्षकों के अभाव में पठन-पाठन कार्य समुचित तरीके से नहीं हो पाता. संसाधन पर नजर डाला गया तो विद्यालय में बिजली,पेयजल इत्यादि की व्यवस्था का घोर अभाव पाया गया.त्रकहते हैं प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापक अनुग्रह नारायण पांडेय ने बताया कि विद्यालय में संसाधन है. लेकिन रख-रखाव की व्यवस्था की वजह से स्कूल में पेयजल एवं शिक्षकों,विद्यालय भवन में कमरे का घोर अभाव है.इसके लिये दर्जनों बार उच्चाधिकारियों को लिखित जानकारी दी गयी है.त्रकहते हैं बीइओ बीइओ सुरेश ठाकुर ने बताया कि विद्यालय की जांच समय-समय पर की जाती है. जहां तक उक्त हाई स्कूल में शिक्षकों की कमी व संसाधनों का अभाव है इसके लिये उच्चाधिकारियों को पत्र लिख कर अवगत कराया जायेगा.त्रआंकड़े एक नजर में 1. राज्य संपोषित उच्च विद्यालय अधौरा 2. छात्र-555,छात्राएं -5623. छात्र-220,छात्राएं-1804. नियोजित-095. हिंदी, विज्ञान, उर्दू , अर्थशास्त्र 6. 067. 058. नहीं है 9.प्रयोगशाला का कक्ष नहीं है 10. कम्प्यूटर कक्ष है, अच्छी है11. है , हां , कैरमबोर्ड ,फुटबॉल, टेबुल टेनिस 12. है , पुस्तकालय बंद था ,पुस्तकें स्वीकृत की जाती है
BREAKING NEWS
राज्य संपोषित उवि अधौरा का खस्ताहाल
…………….अधौरा………..अधौरा. शुक्रवार की दोपहर 12:30 बजे प्रखंड के राज्य संपोषित उवि अधौरा का संवाददाता ने पड़ताल किया. पहली नजर में साफ तौर पर देखा कि विद्यालय की स्थिति खस्ताहाल है. देखा विद्यालय में पठन-पाठन के लिये विद्यालय में कमरों का घोर अभाव है. यही नहीं विद्यालय में शौचालय तो है लेकिन पानी के अभाव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement