36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मंशा को सता रही है बच्चों के परवरिश की चिंता

सड़क दुर्घटना में मरे पेंटर युवक के घर में छाया मातम, पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल इकलौता कमाने वाला था सुभाष सेठ, दो वक्त के भोजन पर भी पड़ी आफत प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) काल कब किसको अपने चपेट में ले ले कहना मुश्किल है. काल का ही समय था जब बाइक नहीं चलाने वाला […]

सड़क दुर्घटना में मरे पेंटर युवक के घर में छाया मातम, पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल इकलौता कमाने वाला था सुभाष सेठ, दो वक्त के भोजन पर भी पड़ी आफत प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) काल कब किसको अपने चपेट में ले ले कहना मुश्किल है. काल का ही समय था जब बाइक नहीं चलाने वाला युवक एकाएक बाइक लेकर सड़क पर निकलता है और दुर्घटना में उसकी मौत हो जाती है. इधर, घर में पत्नी व बच्चे इंतजार कर रहे हैं. अब स्थिति यह कि घर का एकमात्र कमाऊ पुत्र के खो देने से मृतक के माता-पिता के समक्ष एक बड़ा प्रश्न खड़ा हो गया कि अब कैसे जीवन गुजरेगा और इन छोटे-छोटे बच्चों की परवरिश कौन करेगा. गौरतलब है कि रविवार की देर रात 8:30 बजे शहर के मंडल कारा के पास दो मोटर बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में शहर स्थित छावनी मुहल्ला का रहने वाला और पेशे से पेंटर 28 वर्षीय युवक सुभाष सेठ बुरी तरह से घायल हो गया. बाद में सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. मृत युवक अपने घर की एकमात्र कमाऊ था. युवक का पिता जीतन सेठ रिक्शा चालक है. मृत युवक के दो बेटे व बेटी है. उसकी पत्नी गर्भवती है. मृतक की पत्नी मंशा देवी ने रोते हुए बताया कि रात उनके मोबाइल पर किसी दोस्त का फोन आया था. उनकी तबीयत भी खराब थी. मुझे खाना बना कर रखने को कह गये थे. लेकि न, वापस नहीं लौटे. अब इस परिवार का गुजारा कैसे होगा यह सोचने वाली बात है. ……………फोटो………….14.सड़क दुर्घटना में मृत युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल ……………………………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें